Mere Dil Ne Tujhe Chaha (From "Shiva Shakti")

मेरे दिल ने तुझे चाहा
मेरे दिल ने तुझे चाहा
तेरा नाम मोहब्बत है
मुझे तेरी आरज़ू है

मेरे दिल ने तुझे पूजा
मेरे दिल ने तुझे पूजा
तेरा नाम इबादत है
मुझे तेरी आरज़ू है

मेरे दिल ने तुझे चाहा
तेरा नाम मोहब्बत है
मुझे तेरी आरज़ू है
मेरे दिल ने तुझे पूजा

जिस दिन से मेरी नज़रों में बसी
तेरी सूरत सनम
मेरी नींदें उड़ी, हुआ बेचैन दिल
मुझे तेरी कसम

मैं ना जानू हुआ सब कैसे
मैं ना जानू हुआ सब कैसे
देखो यूँ ना करो बहाना

छोड़ो ऐसे मुझे सताना
जाना तेरा हूँ मैं, मेरी तू
मेरे दिल ने तुझे पूजा

तेरा नाम इबादत है
मुझे तेरी आरज़ू है
मेरे दिल ने तुझे चाहा

परदेसी पिया मुझपे तूने क्या
ऐसा जादू किया
मैं दीवानी हुई, मेरा बस ना चला
तुझे दिल दे दिया

मेरा दिल भी हुआ बेकाबू
मेरा दिल भी हुआ बेकाबू
अपने दिल में मुझे बसा
तौबा करके ना भूल जाना

अब तो तू ही मेरी आबरु
मेरे दिल ने तुझे चाहा
तेरा नाम मोहब्बत है
मुझे तेरी आरज़ू है

मेरे दिल ने तुझे पूजा
तेरा नाम इबादत है
मुझे तेरी आरज़ू है
मेरे दिल ने तुझे चाहा



Credits
Writer(s): Anand Milind
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link