Radha Bina Hai Kishen Akela (From "Kishen Kanhaiya")

राधा बिना है किशन अकेला
राधा बिना है किशन अकेला
छोड़ नहीं जाना, छोड़ नहीं जाना

तेरे बिना है जीवन अधूरा
तेरे बिना है जीवन अधूरा
छोड़ नहीं जाना, छोड़ नहीं जाना

ना जाने है कौन सा मरहम
तेरे कोमल हाथों में
झरनों के जल की ठंडक है
तेरी प्यारी बातों में

तेरे सिवा हर कोई बेगाना
छोड़ नहीं जाना, राधा, छोड़ नहीं जाना
तू भोला-भाला, ये जग सियाना
छोड़ नहीं जाना, छोड़ नहीं जाना

क्या कर लेगी धूप कड़ी?
है मेरे आँचल का साया
साथ तेरा देने के लिए ही
मैंने ये जीवन पाया

हों साथ दोनों, फिर क्या ज़माना?
हों साथ दोनों, फिर क्या ज़माना?
छोड़ नहीं जाना, छोड़ नहीं जाना

गीत लगे सारा जीवन
तेरी पायल की छम-छम से
जीने के क़ाबिल है दुनिया
तेरे प्यार के ही दम से

जुग-जुग का रिश्ता हमें निभाना
जुग-जुग का रिश्ता हमें निभाना
छोड़ नहीं जाना, छोड़ नहीं जाना

राधा बिना है किशन अकेला
छोड़ नहीं जाना, छोड़ नहीं जाना
छोड़ नहीं जाना, राधा, छोड़ नहीं जाना



Credits
Writer(s): Shyamlal Harlal Rai Indivar, Nagrath Rajesh Roshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link