Kya Baat Hai Too

क्या बात है, तू साथ है
क्या बात है, तू साथ है
अरे, बोलो दिल क्या कहता है?
दिल कहता है, "दिल के अंदर एक दीवाना रहता है"

क्या बात है, तू साथ है
क्या बात है, तू साथ है
ये धड़कन क्या कहती है?
इस धड़कन में एक दीवानी आती-जाती रहती है

क्या बात है, तू साथ है
क्या बात है, हाँ, तू साथ है

बोल भला, सावन का मौसम कब आता है?
अरे, जब तू ज़ुल्फ़ें खोले, सावन तब आता है
अब ये बता, मेरे साथिया, क्यूँ कंगना खन-खन करता है?
मुझको तो लगता है ये भी, "जानम-जानम" कहता है

क्या बात है, हाँ, तू साथ है
क्या बात है, तू साथ है

झरनों में क्यूँ होती है भरपूर रवानी?
अरे, प्यार में जैसे होती है बेताब जवानी
कुछ उलझन है, कुछ तड़पन है, क्यूँ दिल में हलचल होती है?
कहने-सुनने में क्या है, ये उमर ही पागल होती है

क्या बात है, तू साथ है
क्या बात है, हो, तू साथ है

प्यार किसे कहते हैं? तुम खुलकर समझाओ
अच्छा जो पूछूँ, मुझको सच-सच बतलाओ
क्या नींद नहीं आए? हाँ, नींद नहीं आए
क्या चैन नहीं आए? हाँ, चैन नहीं आए
खाना-पीना ना सुहाए, खाना-पीना ना सुहाए
मेरी याद सताए, तेरी याद सताए

कमाल है, कमाल है, अरे, यही तो मेरा भी हाल है
हम-तुम दोनों का दिल साजन प्यार से मालामाल है



Credits
Writer(s): Maya Govind, Bappi Lahiri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link