Deewana Dil Dhoondhe (With Jhankar Beats)

दीवाना दिल ढूँढे
माशूक़ एक ऐसी

दीवाना दिल ढूँढे माशूक़ एक ऐसी
ज़िंदगी की तरह ख़ुबसूरत हो जो
और मासूम हो प्यार के जैसी

दीवाना दिल ढूँढे माशूक़ एक ऐसी
ज़िंदगी की तरह ख़ुबसूरत हो जो
और मासूम हो प्यार के जैसी
दीवाना दिल ढूँढे...

फूलों की ख़ुशबू फ़िज़ाओं में बिखरे
करती हो जब-जब वो बातें
रातें चमकती हैं जो चाँदनी की
ऐसे चमकती हो आँखें

कभी भी किसी ने ना देखी-सुनी हो
हसीं मेरी महबूब हो ऐसी

दीवाना दिल ढूँढे माशूक़ एक ऐसी
ज़िंदगी की तरह ख़ुबसूरत हो जो
और मासूम हो प्यार के जैसी
दीवाना दिल ढूँढे...

हुस्न के टुकड़े चुरा के नज़र ने
तस्वीर उसकी बनाई
सारे जहाँ के हसीनों की रौनक
एक ही तन में सजाई

वो बन के हक़ीक़त नज़र आएगी कब?
ख़यालों में, ख़्वाबों में है जैसी

दीवाना दिल ढूँढे माशूक़ एक ऐसी
ज़िंदगी की तरह ख़ुबसूरत हो जो
और मासूम हो प्यार के जैसी

दीवाना दिल ढूँढे माशूक़ एक ऐसी
दीवाना दिल ढूँढे माशूक़ एक ऐसी



Credits
Writer(s): Shyam, Shyamlal Harlal Rai Indivar, Surender
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link