Piya Lagi Lagan

इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना
इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना
इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना
इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना

किसी ने सच ही कहा है

बुरा हो इन बैरन अखियन का
हो, जो कर बैठी नादानी
हो, पहले आग लगाई दिल में
हो, और फिर बरसाए पानी

इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना
इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना

ओ, पिया, लागी लगन (पिया, पिया)
पिया, लागी लगन बस तेरे नाम की
पिया, लागी लगन बस तेरे नाम की
तुझ पे बलिहारी जाऊँ, क़सम राम की

पिया, लागी लगन (पिया, पिया)
पिया, लागी लगन बस तेरे नाम की
पिया, लागी लगन बस तेरे नाम की
तुझ पे बलिहारी जाऊँ, क़सम राम की
तुझ पे बलिहारी जाऊँ, क़सम राम की

गा रे सा गा रे सा रे सा
सा नि नि सा सा

मेरा सिंदूर है, मेरा श्रृंगार है
तू मेरी धड़कनें, तू मेरा प्यार है
रब से बस एक सौग़ात माँगूँ, पिया
हर जनम में तेरा साथ माँगूँ, पिया

मैंने हर साँस पे (साँस पे, साँस पे)
मैंने हर साँस पे नाम तेरा लिखा
मैंने हर साँस पे नाम तेरा लिखा
तुझ पे बलिहारी जाऊँ, क़सम राम की
तुझ पे बलिहारी जाऊँ, क़सम राम की

लागी रे लागी (लागी, लागी, लागी, लागी, लागी)
लागी रे लागी (लागी, लागी, लागी, लागी, लागी)

लागी, लागी, सब कहे, ये लागी बुरी बला
लागी, लागी, सब कहे, ये लागी बुरी बला
दिल की दुश्मन, इस लागी पर किस का ज़ोर चला

मुझ पे छाई है कैसी ये दीवानगी?
मैंने माना तुझे अपना भगवान जी
(राम जी, राम जी, राम जी, राम)
मुझ को सौगंध, साजन, मेरे राम की
(राम जी, राम जी, राम जी, राम)
बिन तेरे मैं नहीं अब किसी काम की

तेरी दहलीज़ पे, ओ-ओ-ओ
तेरी दहलीज़ पे दम ये निकले मेरा
तेरी दहलीज़ पे दम ये निकले मेरा
तुझ पे बलिहारी जाऊँ, क़सम राम की
तुझ पे बलिहारी जाऊँ, क़सम राम की

पिया, लागी लगन (पिया, पिया)
पिया, लागी लगन बस तेरे नाम की
तुझ पे बलिहारी जाऊँ, क़सम राम की
(तुझ पे बलिहारी जाऊँ, क़सम राम की)
तुझ पे बलिहारी जाऊँ, क़सम राम की

इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना
इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना
इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना
इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना

इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना
इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना
इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना
इश्क़ ना करना, इश्क़ ना करना



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link