Meri Ajab Hai Zindagi

मेरी अजब है ज़िंदगी
किसी से क्या गिला करूँ
मेरी अजब है ज़िंदगी
किसी से क्या गिला करूँ

तक़दीर रूठ जाए तो
तक़दीर रूठ जाए तो
मेरे ख़ुदा, मैं क्या करूँ?
मेरी अजब है ज़िंदगी
किसी से क्या गिला करूँ

हालात ने नसीब में
ग़म भर दिए हैं इस क़दर
हालात ने नसीब में
ग़म भर दिए हैं इस क़दर

ना मंज़िलों की कुछ ख़बर
मैं कारवाँ को क्या करूँ?
मैं कारवाँ को क्या करूँ?
मेरी अजब है ज़िंदगी
किसी से क्या गिला करूँ

मिल जाए डूबने पे भी
आख़िर तो इक साहिल कहीं
मिल जाए डूबने पे भी
आख़िर तो इक साहिल कहीं

तूफ़ान की है आरज़ू
तूफ़ान की दुआ करूँ
तूफ़ान की दुआ करूँ
मेरी अजब है ज़िंदगी
किसी से क्या गिला करूँ

मंज़िल की थी तलाश तो
ग़र्द-ए-सफ़र मिली मुझे
मंज़िल की थी तलाश तो
ग़र्द-ए-सफ़र मिली मुझे

आँखें बरस पड़ी मेरी
काली घटा को क्या करूँ?
काली घटा को क्या करूँ?

मेरी अजब है ज़िंदगी
किसी से क्या गिला करूँ
मेरी अजब है ज़िंदगी
किसी से क्या गिला करूँ

तक़दीर रूठ जाए तो
तक़दीर रूठ जाए तो
मेरे ख़ुदा, मैं क्या करूँ?
मेरी अजब है ज़िंदगी
किसी से क्या गिला करूँ



Credits
Writer(s): Chander Oberoi, Kriti Anuraag, Ram Siddharth
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link