Nimboo Sa Ishq

तेरा नाम आते ही दास्ताँ में मेरी
तेरा नाम आते ही दास्ताँ में मेरी
कुल्फ़ियाँ घुल गई हैं ज़ुबाँ पे मेरी
कुल्फ़ियाँ घुल गई हैं ज़ुबाँ पे मेरी

जिस्म से अंगड़ाइयाँ झड़ने लगी
होंठ से सिसकियाँ नीचे गिरने लगी
जिस्म से अंगड़ाइयाँ झड़ने लगी

तेरा इश्क़, तेरा इश्क़
तेरा इश्क़, तेरा इश्क़

बिल्कुल नींबू सा है, इश्क़ नींबू सा है
बिल्कुल नींबू सा इश्क़ है तेरा
बिल्कुल नींबू सा है, इश्क़ नींबू सा है
बिल्कुल नींबू सा इश्क़ है तेरा

जितना खट्टा है इश्क़, उतना मीठा है ये
जितना खट्टा है इश्क़, उतना मीठा है ये

हैरानियों का काला-चिट्ठा है ये
दर्द में भीगा सा जा रहा है ये जी
किस तरजा उल्लू का पट्ठा है ये

चह-चाहा उठता है देखते ही तुझे
तिल-मिला उठता है सोचते ही तुझे

सारी रंगत ही मेरी तो उड़ने लगी
जैसे दिल की सिलाई उधड़ने लगी
सारी रंगत ही मेरी तो उड़ने लगी

तेरा इश्क़, तेरा इश्क़
तेरा इश्क़, तेरा इश्क़

बिल्कुल नींबू सा है, इश्क़ नींबू सा है
बिल्कुल नींबू सा इश्क़ है तेरा
बिल्कुल नींबू सा है, इश्क़ नींबू सा है
बिल्कुल नींबू सा इश्क़ है तेरा

तेरा नाम आते ही दास्ताँ में मेरी
कुल्फ़ियाँ घुल गई हैं ज़ुबाँ पे मेरी
कुल्फ़ियाँ घुल गई हैं ज़ुबाँ पे मेरी

नींबू सा इश्क़ है तेरा
नींबू सा इश्क़ है तेरा
नींबू सा इश्क़ है तेरा
नींबू सा इश्क़ है तेरा

तेरा इश्क़, तेरा इश्क़
तेरा इश्क़, तेरा इश्क़

बिल्कुल नींबू सा है, इश्क़ नींबू सा है
बिल्कुल नींबू सा इश्क़ है तेरा



Credits
Writer(s): Tanishk Bagchi, A M Turaz
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link