Rooh Ki Baaarish

रूह की बारिश। रूह की बारिश।
रूह की बारिश। रूह की बारिश।

रूह की बारिश, बरशा चहाती है।
खुदावंद की शिफा आती है, खुदावंद की शिफा आती है

प्रेम की बरखा बरशा चाहती है।
खुदावंद की शिफा आती है, खुदावंद की शिफा आती है

रूह की बारिश, बरशा चहाती है।
खुदावंद की शिफा आती है, खुदावंद की शिफा आती है

शिफा का ममबा, यीशु मसीह हा।
छुने का उसको वक़्त है ये
शिफा का ममबा, यीशु मसीह हा।
छुने का उसको वक़्त है ये

अपने ईमान से उसके लहु से
पापों से धुलने का वक़्त है ये
अपने ईमान से उसके लहु से
पापों से धुलने का वक़्त है ये

रूह की बारिश, बरशा चहाती है।
खुदावंद की शिफा आती है
खुदावंद की शिफा आती है

हमम...
तेरे गुनाह चाहें हो किरमिजी, बर्फ़ की मानिंद धो देगा वो।
तेरे गुनाह चाहें हो किरमिजी, बर्फ़ की मानिंद धो देगा वो।

पानी और रूह से देगा जन्म, झरनों सी ज़िन्दगी दें देगा वो।होहोह...
पानी और रूह से देगा जन्म, झरनों सी ज़िन्दगी दें देगा वो।

रूह की बारिश, बरशा चहाती है।
खुदावंद की शिफा आती है
खुदावंद की शिफा आती है

कोड़े भी खाएं तेरे लिए, तेरे लिए ही वो सूली चढ़ा।
कोड़े भी खाएं तेरे लिए, तेरे लिए ही वो सूली चढ़ा।

कुचला गया वो तेरे लिए, तेरी शिफा को ये सब सहा
कुचला गया वो तेरे लिए, तेरी शिफा को ये सब सहा

रूह की बारिश, बरशा चहाती है।
खुदावंद की शिफा आती है
खुदावंद की शिफा आती है

उसपे नजर कर लें ले शिफा, अपने मसीहा से लें ले शिफा।
उसपे नजर कर लें ले शिफा, अपने मसीहा से लें ले शिफा।

उसकी सलीब से लें ले शिफा, उसके लहु से लें ले शिफा।
हूहूमम...
उसकी सलीब से लें ले शिफा, उसके लहु से लें ले शिफा।

रूह की बारिश, बरशा चहाती है।
खुदावंद की शिफा आती है
खुदावंद की शिफा आती है

प्रेम की बरखा बरशा चाहती है।
खुदावंद की शिफा आती है
खुदावंद की शिफा आती है

रूह की बारिश। रूह की बारिश।
रूह की बारिश। रूह की बारिश।

रूह की बारिश। रूह की बारिश।
रूह की बारिश। रूह की बारिश।
रूह की बारिश। रूह की बारिश।
रूह की बारिश। रूह की बारिश।



Credits
Writer(s): Traditional
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link