Hum Dono Jaisa

हम दोनों जैसा है कौन यहाँ?
रंगीन किया है हमीं ने ये समाँ
हम दोनों जैसा है कौन यहाँ?
रंगीन किया है हमीं ने ये समाँ
हम सा कोई कहाँ? हो-हो-हो-हो
हम दोनों जैसा है कौन यहाँ?
रंगीन किया है हमीं ने ये समाँ
हम दोनों जैसा है कौन यहाँ?
रंगीन किया है हमीं ने ये समाँ
हम सा कोई कहाँ? हो-हो-हो-हो
कोई क्यूँ ना मिला, क्यूँ हो इसका गिला?
कोई क्यूँ ना मिला, क्यूँ हो इसका गिला?
हम जवाँ, हम हसीं, हमको ग़म भी नहीं

ये प्यारा नज़ारा
पागल ना कर दे मेरे दिल को
हम दोनों जैसा है कौन यहाँ?
रंगीन किया है हमीं ने ये समाँ
हम दोनों जैसा है कौन यहाँ?
रंगीन किया है (किया है, किया है)
(I need you, you're my angel)
(I need you, you're my angel)

कोई जो साथ है, प्यारी हर बात है
हो, कोई जो साथ है, प्यारी हर बात है
खुल गए रास्ते प्यार के वास्ते

कोई आया तो पाया
इस दिल ने भी अपनी मंज़िल को
हम दोनों जैसा है कौन यहाँ?
रंगीन किया है हमीं ने ये समाँ
हम सा कोई कहाँ? हो-हो-हो-हो



Credits
Writer(s): Pritaam Chakraborty, Javed Akhtar, Jeet Ganguly
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link