Mujhe Hosh Nahin

मुझे होश नहीं
मुझे होश नहीं
मुझे होश नहीं

कितनी पी, कैसे कटी रात, मुझे होश नहीं
कितनी पी, कैसे कटी रात, मुझे होश नहीं
रात के साथ गई बात, मुझे होश नहीं
रात के साथ गई बात, मुझे होश नहीं
कितनी पी, कैसे कटी रात, मुझे होश नहीं

मुझको ये भी नहीं मालूम कि जाना है कहाँ
मुझको ये भी नहीं मालूम कि जाना है कहाँ

थाम ले कोई मेरा हाथ, मुझे होश नहीं
थाम ले कोई मेरा हाथ, मुझे होश नहीं

जाने क्या टूटा है, पैमाना कि दिल है मेरा?
जाने क्या टूटा है, पैमाना कि दिल है मेरा?

बिखरे-बिखरे हैं ख़यालात, मुझे होश नहीं
बिखरे-बिखरे हैं ख़यालात, मुझे होश नहीं

आँसुओं और शराबों में गुज़र है अब तो
आँसुओं और शराबों में गुज़र है अब तो

मैंने कब देखी थी बरसात, मुझे होश नहीं
मैंने कब देखी थी बरसात, मुझे होश नहीं
रात के साथ गई बात, मुझे होश नहीं
कितनी पी, कैसे कटी रात, मुझे होश नहीं

मुझे होश नहीं, मुझे होश नहीं
होश नहीं, होश नहीं, होश नहीं



Credits
Writer(s): Jagjit Singh, Rahat Indori
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link