Jab Dil Hi Toot Gaya

जब दिल ही टूट गया
जब दिल ही टूट गया
हम जी के क्या करेंगे
हम जी के क्या करेंगे
जब दिल ही टूट गया
जब दिल ही टूट गया

उल्फत का दिया हमने इस दिल में जलाया था
उल्फत की दिया हमने इस दिल में जलाया था

उम्मीद के फूलो से इस घर को सजाया था
उम्मीद के फूलो से इस घर को सजाया था
इक भेदी लूट गया
इक भेदी लूट गया
हम जी के क्या करेंगे
हम जी के क्या करेंगे

जब दिल ही टूट गया

मालूम ना था इतनी मुश्किल है मेरी राहे
मुश्किल है मेरी राहे
मालूम ना था इतनी मुश्किल है मेरी राहे
मुश्किल है मेरी राहे

अरमां के बहे आंसू
हसरत में भरी आहे
अरमां के बहे आंसू
हसरत में भरी आहे
हर साथी छूट गया
हर साथी छूट गया
हम जी के क्या करेंगे
हम जी के क्या करेंगे
जब दिल ही टूट गया



Credits
Writer(s): Naushad, Kumar Barabankavi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link