Jal Main Toh Dubi Naav

सावरे बिन तुम्हारे गुजारा नहीं
तेरे सिवा कोई हमारा नहीं
जब से देखा सावरे, जलवा तुम्हारा, दिल तुझ पे है वारा, तेरे हो लिए
तुमने भी सावरे, मेरी राहों से, चुन चुन कर के कांटे फूल बो दिए
तेरी यह जुदाई गवारा नहीं
सावरे बिन तुम्हारे गुजारा नहीं...
जब जब मैं सावरे, दर तेरे आया, बिन मांगे सब पाया, झोली भर गयी
इतना मिला मुझे, जितने के लायक, मैं नहीं था ए मालिक, आँख भर गयी
कैसे मैं कह दूँ तू हमारा नहीं
सावरे बिन तुम्हारे गुजारा नहीं...
मिले मुझ को सांवरे, सेवा तुम्हारी, यह अरज हमारी, ठुकराना ना
कहता है 'रोमी', अपनी नज़र से, इक पल के लिए भी घिरना ना
इक पल भी तुझ को विसारा नहीं
सावरे बिन तुम्हारे गुजारा नहीं...



Credits
Writer(s): Prakash Mali, Traditional
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link