Arma Jage (From "The Last Tale of Kayenaat")

तेरे लिए ही साँस है चलती
तेरे लिए ही आहें भरती
तेरे बिना सूना मेरा जहाँ

तुम्हारे लिए दिल धड़कता है
तुम्हारे लिए ही बहकता है
तुम्हारे बिना जी मेरा कहीं लगता नहीं

तुम्हारे लिए दिल धड़कता है
तुम्हारे लिए ही बहकता है
तुम्हारे बिना जी मेरा कहीं लगता नहीं

ज़िन्दगी को नई...
ज़िन्दगी को नई ज़िन्दगी मिल गई

अरमाँ जगे, फ़िदा हुए, फ़ना हुए तेरे प्यार में
अरमाँ जगे, फ़िदा हुए, फ़ना हुए तेरे प्यार में
अरमाँ जगे, फ़िदा हुए, फ़ना हुए तेरे प्यार में

मिली जो मैं तुझसे, पा गई खुदको
इस क़दर रब कभी मेहरबाँ ना हुआ
मिली जो मैं तुझसे, पा गई खुदको
इस क़दर रब कभी मेहरबाँ ना हुआ

था बेपता मैं तो इक बंजारा
तेरा दिल ही मेरा अब ठिकाना हुआ

गुमशुदा सी रही...
गुमशुदा सी रही ज़िन्दगी हर घड़ी

अरमाँ जगे, फ़िदा हुए, फ़ना हुए तेरे प्यार में
अरमाँ जगे, फ़िदा हुए, फ़ना हुए तेरे प्यार में
अरमाँ जगे, फ़िदा हुए, फ़ना हुए तेरे प्यार में

मेरी दुआओं का ही तो असर है
देखते-देखते तू खुदा बन गया
मेरी दुआओं का ही तो असर है
देखते-देखते तू खुदा बन गया

यूँ टूटकर बरसी आज मोहब्बत
जिस्म से रूह तक रास्ता बन गया

यूँ सुकूँ ना मिले...
यूँ सुकूँ ना मिले मुझको पहले कभी

अरमाँ जगे, फ़िदा हुए, फ़ना हुए तेरे प्यार में
अरमाँ जगे, फ़िदा हुए, फ़ना हुए तेरे प्यार में
अरमाँ जगे, फ़िदा हुए, फ़ना हुए तेरे प्यार में
अरमाँ जगे, फ़िदा हुए, फ़ना हुए तेरे प्यार में



Credits
Writer(s): Aabid Jamal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link