Khushfaimiyaan

खुशफ़हमियाँ ये प्यार की
अक्सर मदहोशी रहती है
एहसास की ये अर्ज़ियाँ
दिल में ज़ुबाँ सी रहती है

खुशफ़हमियाँ, खुशफ़हमियाँ
खुशफ़हमियाँ, खुशफ़हमियाँ

हर वक़्त झिलमिल ख़यालों के ये कारवाँ
खोए से, भटके से फिरते यहाँ से वहाँ
क्या हसीं कश्मकश है जो हर पल करे है बयाँ
बेचैनियाँ, बेताबियाँ, मनमर्ज़ियाँ प्यार की

खुशफ़हमियाँ ये प्यार की
अक्सर मदहोशी रहती है
एहसास की ये अर्ज़ियाँ
दिल में ज़ुबाँ सी रहती है

खुशफ़हमियाँ, खुशफ़हमियाँ
खुशफ़हमियाँ, खुशफ़हमियाँ

हम से ही रौशन है प्यार का फ़लसफ़ा
हम ने लिखी है, इबारत की क्या है वफ़ा
सारे शिकवें, शिक़ायत हैं ख़ामोश और हैं रवाँ
मदहोशियाँ, तनहाइयाँ, मनमर्ज़ियाँ प्यार की

खुशफ़हमियाँ ये प्यार की
अक्सर मदहोशी रहती है
एहसास की ये अर्ज़ियाँ
क्यूँ बेज़ुबाँ सी रहती है?

खुशफ़हमियाँ, खुशफ़हमियाँ
खुशफ़हमियाँ, खुशफ़हमियाँ



Credits
Writer(s): Manvendra Manvendra, Abhishek Ray
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link