Lal Dupatta Malmal Ka (Sad Version)

मोहब्बत के शीशे पे पत्थर ना मारो
ये दौलत कहाँ सबको मिलती है, यारों?

नज़राना साजन का प्यार
लुट गया अरमानों का सिंगार
कर दिया क़िस्मत ने तार-तार

लाल दुपट्टा मलमल का
लाल दुपट्टा मलमल का

ग़म की आँधी ऐसी चली हो
टूटी हर बूटे की डाल
ग़म की आँधी ऐसी चली हो
टूटी हर बूटे की डाल

सपनों के बदले आँखों में धूल
बह गया कजरा, बिखरे हैं बाल
कफ़न चिता का बन गया, हाय

लाल दुपट्टा मलमल का
लाल दुपट्टा मलमल का

नज़राना साजन का प्यार
लुट गया अरमानों का सिंगार
कर दिया क़िस्मत ने तार-तार

लाल दुपट्टा मलमल का
लाल दुपट्टा मलमल का



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link