Disha Disha Bahe Hawa

दिशा दिशा बहे हवा
यही कहे हर जगह
दिशा दिशा बहे हवा
यही कहे हर जगह

तेरे हैं माँ, तेरे हैं हम
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम

एक हैं अपनी धरती
एक हैं आसमान
एक हैं अपना सूरज
एक हैं जिस्म-ओ-जान

एक हैं अपनी धरती
एक हैं आसमान
एक हैं अपना सूरज
एक हैं जिस्म-ओ-जान

दिशा दिशा बहे हवा
यही कहे हर जगह
दिशा दिशा बहे हवा
यही कहे हर जगह

तेरे हैं माँ, तेरे हैं हम
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम

हो केसरिया, रे रंग माटी के
मन पायो मतवाला, हे जी रे
धरती माँ प्रेम बसत हैं
कण कण प्रेम प्याला

सागर सागर, लहरे लिखे
धरती माँ के, प्रेम की बातें
घोर अंधेरे में जल जाती
घाट घाट में बाती, हो घाट घाट में बाती

कल-कल, कल-कल, नदियाँ बोले
धरती माँ की बिंदियाँ डोले
कल-कल, कल-कल, नदियाँ डोले
धरती माँ की बिंदियाँ बोले
दक्षिण-दक्षिण, प्रेम की भाषा
संस्कृती की परिभाषा

हो कोने-कोने, में हरियाली
फौलादी हैं सीना
धरती माँ तेरे प्यार में जीना
प्यार में तेरे मरना
धरती माँ तेरे प्यार में जीना
प्यार में तेरे मरना

ओ प्यार में तेरे मरना
ओ प्यार में तेरे मरना

श्री धनुर्धारी, अति बलशाली, निर्भय निदर्म्दाता
धरती माँ की, भारत माँ की, गाये गौरव गाथा
हो गाये गौरव गाथा
धरती माँ की, भारत माँ की, गाये गौरव गाथा

शीश उठाये, खड़ा हिमालय
अमर है, यमुना गंगा
शत-शत नमन है, भारत मा को

ऊँचा रहे तिरंगा
ओ ऊँचा रहे तिरंगा
ओ ऊँचा रहे तिरंगा

दिशा दिशा, बहे हवा
यही कहे, हर जगह
दिशा दिशा, बहे हवा
यही कहे, हर जगह

माँ तेरी ममता कभी हो ना कम
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम

वन्दे मातरम, वन्दे मातरम
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम
वन्दे मातरम



Credits
Writer(s): Haider Najmi, Prithvi Gandharv
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link