Surdas Ji Ka Ek

सूरदास जी का एक तारा...
सूरदास जी का एक तारा, मीरा की करताल
सूरदास जी का एक तारा, मीरा की करताल
बोले जय गिरधर गोपाल, बोले जय गिरधर गोपाल
बोले जय गिरधर गोपाल, बोले जय गिरधर गोपाल

सूरदास जी का एक तारा, मीरा की करताल
बोले जय गिरधर गोपाल, बोले जय गिरधर गोपाल
सूरदास जी का एक तारा, मीरा की करताल
बोले जय गिरधर गोपाल, बोले जय गिरधर गोपाल

एक बार सूरदास जी
हरे कृष्ण धुन गाते-गाते एक कुएँ में गिर गए
कृष्ण को पुकार लगाई, कृष्ण आ गए
और ले चले सूरदास को कुएँ से निकालकर बाहर

सूरदास तो समझ गए थे
कि ये और कोई नहीं, मेरे कन्हैया हैं, पकड़ लिया हाथ
कृष्ण बोले, "अब तो छोड़ दो, मैं तो तुम्हें छुड़ाने आया था बस"
सूरदास जी बोले, "नहीं तुम और कोई नहीं, मेरे कन्हैया हो"

कन्हैया बोले, "नहीं सूर, मैं तो बस साधारण ग्रामीण हूँ
यहाँ से गुज़र रहा था, तुम्हें गिरे हुए देखा तो निकाल दिया"
सूरदास ने कहा, "नहीं मैं जानता हूँ तुम कौन हो
तुम ही मेरे कन्हैया हो," और कृष्ण ने हाथ छुड़ाया
और भाग गए; सूरदास जी बोले

हाथ छुड़ाए जात हो निर्बल जानके मोहे
हो, हाथ छुड़ाए जात हो निर्बल जानके मोहे
हृदय से जब जाओ तो सबल मैं जानूँ तोहे

हाथ छुड़ाकर चले कन्हैया, फिर भी साथ ना छोड़ा
दर्शन की प्यासी अखियों ने हरि से नाता जोड़ा
हाथ छुड़ाकर चले कन्हैया, फिर भी साथ ना छोड़ा
दर्शन की प्यासी अखियों ने हरि से नाता जोड़ा

छोड़ी ममता, छोड़ी माया, छोड़ा जग जंजाल
बोले जय गिरधर गोपाल, बोले जय गिरधर गोपाल
सूरदास जी का एक तारा, मीरा की करताल
बोले जय गिरधर गोपाल, बोले जय गिरधर गोपाल

गिरधर नागर की भक्ति का पाया ऐसा हीरा
राणा जी का विष का प्याला हँसकर पी गई मीरा
गिरधर नागर की भक्ति का पाया ऐसा हीरा
राणा जी का विष का प्याला हँसकर पी गई मीरा

मीरा गिरधर आगे नाची पहन भक्ति वरमाल
बोले जय गिरधर गोपाल, बोले जय गिरधर गोपाल
सूरदास जी का एक तारा, मीरा की करताल
बोले जय गिरधर गोपाल, बोले जय गिरधर गोपाल

सूरदास के एक तारे ने छेड़ी ऐसी गाथा
जिसको सुनकर झुका लिया त्रिभुवन ने अपना माथा
सूरदास के एक तारे ने छेड़ी ऐसी गाथा
जिसको सुनकर झुका लिया त्रिभुवन ने अपना माथा

गज की सुनी पुकार दौड़कर आए थे नंदलाल
बोले जय गिरधर गोपाल, बोले जय गिरधर गोपाल
सूरदास जी का एक तारा, मीरा की करताल
बोले जय गिरधर गोपाल, बोले जय गिरधर गोपाल

सूरदास जी का एक तारा, मीरा की करताल
बोले जय गिरधर गोपाल, बोले जय गिरधर गोपाल
बोले जय गिरधर गोपाल, बोले जय गिरधर गोपाल
बोले जय गिरधर गोपाल, बोले जय गिरधर गोपाल



Credits
Writer(s): Anup Jalota, Saraswati Kumar Deepak
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link