O Bewafa

Alee Houston
Shadow
This is Mastui

तुझे कैसे भुला दूँ, तूने तोड़ा दिल मेरा (तोड़ा दिल मेरा)
यादों के ही सहारे जी रहा हूँ मैं यहाँ (मैं यहाँ)

तेरा पास आना, फिर होंठों से
होठों का यूँ मिल जाना
तेरी साँसों का मेरी साँसों में
घुल के यूँ पिघल जाना

ओ बेवफ़ा (पल-पल तेरी याद सताए)
ओ बेवफ़ा (हाए, मेरा यार मिला दे)
तू जो गया (पल-पल तेरी याद सताए)
कुछ ना रहा (हाए, मेरा यार मिला दे)

वो तेरी अदाएँ, वो शरमाना तेरा
देती हैं सज़ाएँ क्यूँ मुझे, ओ बेवफ़ा?

कैसी है नमी आँखों में छुपी?
कैसा है ये अफ़साना?
क्यूँ छोड़ गया? मुँह मोड़ गया
इतना तो बता जाना

ओ बेवफ़ा (पल-पल तेरी याद सताए)
ओ बेवफ़ा (हाए, मेरा यार मिला दे)
तू जो गया (पल-पल तेरी याद सताए)
कुछ ना रहा (हाए, मेरा यार मिला दे)



Credits
Writer(s): Atif Ali, Waqqas Qadir Sheikh, Manzoor Ali Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link