Ye Gore Gore Gaal

रंग डालूँ, डालूँ, डालूँ
डालूँगा मैं गुलाल
मैं लाल-लाल कर दूँ
ये गोरे-गोरे गाल

रंग डालूँ, डालूँ, डालूँ
डालूँगा मैं गुलाल
मैं लाल-लाल कर दूँ
ये गोरे-गोरे गाल

ये होली का है मौसम
कर दूँगा मैं कमाल

रंग डालूँ, डालूँ, डालूँ
डालूँगा मैं गुलाल
मैं लाल-लाल कर दूँ
ये गोरे-गोरे गाल

ओ, छोरी, सुन ज़रा
Hey, सुन ज़रा, ओ, छोरी
ओ, छोरी, सुन ज़रा, सुन ज़रा
ओ, छोरी, आजा पास मेरे
होली खेलें, मौज मनाएँ, disco dance करें

'हाँ' कर ले, 'ना' मत कर
क्यूँ दूर जाने लगी?
महबूबा आज क्यूँ हमको सताने लगी

थोड़ा सा रंग लगा
ख़ुद को बचाने लगी
प्यार से लगाऊँगा
झटका दिखाने लगी

तुमको हमारी क़सम, हमको तुम्हारी क़सम
ऐसे ना रूठो सनम, कह दो, हमारे हो तुम
कह दो, हमारे हो तुम

अब आओ, आओ, आओ
तुम हमसे रंग डलवओ
ये दिल का सौदा कर लो
अब मेरी ही बन जाओ

नाचेंगे हम झूमेंगे
होली का है धमाल

रंग डालूँ, डालूँ, डालूँ
डालूँगा मैं गुलाल
मैं लाल-लाल कर दूँ
ये गोरे-गोरे गाल



Credits
Writer(s): Chacha Chaudhary, Shank, Neel
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link