Hawa Hawa, Pt. 1

One that you wanna listen to
Gotta walk around
Man, who the hell are you?

हवा-हवा, ऐ हवा, ख़ुशबू लुटा दे
कहाँ खुली, हाँ, खुली ज़ुल्फ़ बता दे

अब उसका पता दे (oh-oh)
ज़रा मुझको बता दे (baby)
मैं उससे मिलूँगा (oh-oh, baby)
एक बार मिला दे (baby, baby)

यार मिला दे, दिलदार मिला दे
यार मिला दे, दिलदार मिला दे

हवा-हवा, ऐ हवा, ख़ुशबू लुटा दे
कहाँ खुली, हाँ, खुली ज़ुल्फ़ बता दे

अब उसका पता दे (oh-oh)
ज़रा मुझको बता दे (baby)
मैं उससे मिलूँगा (oh-oh, baby)
एक बार मिला दे (baby, baby)

यार मिला दे, दिलदार मिला दे
यार मिला दे, दिलदार मिला दे

(Ooh, हवा)
(Ooh, हवा)
(Yeah, yeah)

फिर किसी के चेहरे का रंग खिल गया
बिछड़ा हुआ आज कोई उसको मिल गया
हो, फिर किसी के चेहरे का रंग खिल गया
बिछड़ा हुआ आज कोई उसको मिल गया

कैसे मिल गया? कहाँ मिल गया?
हमने तो ढूँढ लिया सारा ज़माना

हवा-हवा, ऐ हवा, ख़ुशबू लुटा दे
कहाँ खुली, हाँ, खुली ज़ुल्फ़ बता दे

अब उसका पता दे (oh-oh)
ज़रा मुझको बता दे (baby)
मैं उससे मिलूँगा (oh-oh, baby)
एक बार मिला दे (baby, baby)

यार मिला दे, दिलदार मिला दे
यार मिला दे, दिलदार मिला दे

One that you wanna listen to
Gotta walk around
Man, who the hell are you?

ज़िंदगी की धूप को साया कर गई
आज मेरे पास से वो गुज़र गई
हो, ज़िंदगी की धूप को साया कर गई
आज मेरे पास से वो गुज़र गई

उसने जो कहा, तूने ही सुना
ये बात और किसी को ना बताना

हवा-हवा, ऐ हवा, ख़ुशबू लुटा दे
कहाँ खुली, हाँ, खुली ज़ुल्फ़ बता दे

अब उसका पता दे (oh-oh)
ज़रा मुझको बता दे (baby)
मैं उससे मिलूँगा (oh-oh, baby)
एक बार मिला दे (baby, baby)

यार मिला दे, दिलदार मिला दे
यार मिला दे, दिलदार मिला दे
यार मिला दे, दिलदार मिला दे
यार मिला दे, दिलदार मिला दे



Credits
Writer(s): Hasan Jahangir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link