Tum Jo Mile

जैसे तुम हो, ऐसा कोई ना मिला
कोई है धागा, जो है हमको जोड़ता
तुम्हें कैसे मैं बताऊँ? किन लफ़्ज़ों में समझाऊँ?
तुम हो तो मैं हूँ जी रहा

तुम जो मिले तो मिल गई है हर खुशी (हर खुशी)
तुम जो मिले तो मिल गई है ज़िन्दगी

(तुम जो मिले)
(तुम जो मिले)

पहली बार जो देखा तुझे, baby
You were lookin' so amazing
Big eyes, cute smile
तुम सा कोई कभी देखा ना था मैंने

तुम्ही-तुम ख़यालों में
थे मेरे सब सवालों में
कभी सोचा ना था एक दिन होगे
तुम मेरी ही इन बाँहों में

जितना देखूँ तुझे, उतना ही कम लगे
जितना तेरे संग जियूँ, दिल मेरा ना भरे (ना भरे)
तू हँस दे तो थम जाए मेरा जहाँ
तेरी आँखों में आज डूब जाने दे, जाने दे
मुझे डूब जाने दे तेरी आँखों में ज़रा

तुम जो मिले तो मिल गई है हर खुशी (हर खुशी)
तुम जो मिले तो मिल गई है ज़िन्दगी

(तुम जो मिले)
(तुम जो मिले)

चल, आज पूरी रात मेरे साथ
कहनी है मुझे तुझे दिल की बात
Beach side, moon light
बस you and me और कोई नहीं, baby

कस के हाथ थाम ले
तेरी आँखों में खो जाने दे
इस चाँदनी रात में
तेरे आँचल में सो जाने दे

तेरा एहसास ये जो मेरे पास हो (पास हो)
और कुछ ना माँगू मैं, बस तेरा साथ हो (साथ हो)
अँधेरों में तू रौशनी मेरी
तेरी साँसों में आज डूब जाने दे
मुझे डूब जाने दे तेरी साँसों में ज़रा

तुम जो मिले तो मिल गई है हर खुशी (हर खुशी)
तुम जो मिले तो मिल गई है ज़िन्दगी

(तुम जो मिले)
(तुम जो मिले)



Credits
Writer(s): Bharatt Hans, Saurabh Malhotra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link