Shyama Aan Baso Vrindavan Mein

श्यामा आन बसो वृंदावन में
मेरी उम्र बीत गई गोकुल में
(श्यामा आन बसो वृंदावन में)
(मेरी उम्र बीत गई गोकुल में)
श्यामा आन बसो वृंदावन में

श्यामा रास्ते में बाग़ लगा जाना
फूल बिनूँगी तेरी माला के लिए
श्यामा रास्ते में बाग़ लगा जाना
फूल बिनूँगी तेरी माला के लिए

तेरी बात निहारूँ कुंजन में
मेरी उम्र बीत गई गोकुल में

श्यामा आन बसो वृंदावन में
मेरी उम्र बीत गई गोकुल में
श्यामा आन बसो वृंदावन में

श्यामा रास्ते में कुआँ खुदवा जाना
मैं तो नीर भरूँगी तेरे लिए
श्यामा रास्ते में कुआँ खुदवा जाना
मैं तो नीर भरूँगी तेरे लिए

मैं तुझे नहलाऊँगी मल-मल के
मेरी उम्र बीत गई गोकुल में

श्यामा आन बसो वृंदावन में
मेरी उम्र बीत गई गोकुल में
श्यामा आन बसो वृंदावन में

श्याम मुरली मधुर बजा जाना
मोहे आ कर दर्श दिखा जाना
श्याम मुरली मधुर बजा जाना
मोहे आ कर दर्श दिखा जाना

तेरी सूरत बसी है अँखियन में
मेरी उम्र बीत गई गोकुल में

श्यामा आन बसो वृंदावन में
मेरी उम्र बीत गई गोकुल में
श्यामा आन बसो वृंदावन में



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link