Gaye Ja Geet Milan Ke Tu Apni Lagan Ke, Sajan Ghar Jana Hai (From ''Mela'')

गाए जा गीत मिलन के, तू अपने लगन के, सजन घर जाना है --2
काहे छलके नैनों की गगरी' काहे बरसे जल, तुम बिन सूनी साजन की नगरी, परदेसिया घर चल, प्यासे हैं दीप

नयन के, तेरे दर्शन के, सजन घर...
गाए जा गीत मिलन के, तू अपने लगन के, सजन घर जाना है
लुट न जाए जीवन का डेरा, मुझको है ये ग़म, हम अकेले, ये जग लुटेरा, बिछड़ें न मिलके हम, बिगड़े नसीब न बनके, ये दिन जीवन के सज

न घर...
गाए जा गीत मिलन के, तू अपने लगन के, सजन घर जाना है
डोले नयना प्रीतम के द्वारे मिलने की ये धुन, बालम तेरा तुझको पुकारे, याद आनेवाले सुन, साथी मिलेंगे बचपन के, खिलेंगे फूल मन के, सजन घर...

गाए जा गीत मिलन के, तू अपने लगन के, सजन घर जाना है



Credits
Writer(s): Naushad
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link