Ek Bhawan Par Teen

एक भवन पे तीन देवियाँ, तीनों शक्तिशाली (तीनों शक्तिशाली)
महालक्ष्मी, मात वैष्णो, और मैया महाकाली (और मैया महाकाली)
ओ, ये है कथा निराली, फल देने वाली
एक भवन पे तीन देवियाँ, तीनों शक्तिशाली (तीनों शक्तिशाली)

लक्ष्मी माता को जो सिमरे, लक्ष्मी का वर पाए
(लक्ष्मी माता को जो सिमरे, लक्ष्मी का वर पाए)
ओ, जनम-जनम की मिटे ग़रीबी, गर्दिश दूर हो जाए
(जनम-जनम की मिटे ग़रीबी, गर्दिश दूर हो जाए)

ओ, पैसा, घेला, रोज़ी-रोटी, सबकुछ देने वाली
(माता देने वाली)

महालक्ष्मी, मात वैष्णो, और मैया महाकाली (और मैया महाकाली)
ओ, ये है कथा निराली, फल देने वाली
एक भवन पे तीन देवियाँ, तीनों शक्तिशाली (तीनों शक्तिशाली)

इस धरती पे जुल्म, पाप की आँधी थी जब आई
(इस धरती पे जुल्म, पाप की आँधी थी जब आई)
ओ, नाश किया दैत्यों का जिसने, महाकाली, महामाई
(नाश किया दैत्यों का जिसने, महाकाली, महामाई)

ओ, दूर करे भक्तों की संकट, भक्तों की रखवाली
(माँ करती रखवाली)

महालक्ष्मी, मात वैष्णो, और मैया महाकाली (और मैया महाकाली)
ओ, ये है कथा निराली, फल देने वाली
एक भवन पे तीन देवियाँ, तीनों शक्तिशाली (तीनों शक्तिशाली)

सतयुद, द्वापर, त्रेता में जिसने नैया पार लगाई
(सतयुद, द्वापर, त्रेता में जिसने नैया पार लगाई)
ओ, कलयुग में भी तारने सब को माँ वैष्णो आई
(कलयुग में भी तारने सब को माँ वैष्णो आई)

ओ, जम्मू-कटरा की भूमि पे मिलती है खुशहाली
(मिलती है खुशहाली)

महालक्ष्मी, मात वैष्णो, और मैया महाकाली (और मैया महाकाली)
ओ, ये है कथा निराली, फल देने वाली
एक भवन पे तीन देवियाँ, तीनों शक्तिशाली (तीनों शक्तिशाली)

तीनों शक्तिशाली (तीनों शक्तिशाली)



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link