Mere Hothon Pe Aahein Hain

मेरे होंठों पे आहें हैं, मेरी आँखों में पानी है
इनायत है तुम्हारी, ये तुम्हारी मेहरबानी है
मेरे होंठों पे आहें हैं, मेरी आँखों में पानी है
इनायत है तुम्हारी, ये तुम्हारी मेहरबानी है
मेरे होंठों पे आहें हैं, मेरी आँखों में पानी है

फ़साना दर्द में डूबा हुआ हमने सुनाया जब
फ़साना दर्द में...
फ़साना दर्द में डूबा हुआ हमने सुनाया जब

ज़माना कह उठा, "ये तो..."
ज़माना कह उठा, "ये तो..."
ज़माना कह उठा, "ये तो बड़ी दिलकश कहानी है"
मेरे होंठों पे आहें हैं, मेरी आँखों में पानी है

अभी बाक़ी है तेरा और मेरा काम, ऐ हमदम
अभी बाक़ी-, अभी बाक़ी-, अभी बाक़ी...
अभी बाक़ी है तेरा और मेरा काम, ऐ हमदम

मुझे गुलशन सजाना है...
मुझे गुलशन सजाना है...
मुझे गुलशन सजाना है, तुझे बिजली गिरानी है
मेरे होंठों पे आहें हैं, मेरी आँखों में पानी है

अभी तो इम्तिहाँ मेरी वफ़ा का होना है बाक़ी
अभी तो इम्तिहाँ मेरी वफ़ा का होना है बाक़ी

उसे ख़ंजर उठाना है...
उसे ख़ंजर उठाना है...
उसे ख़ंजर उठाना है, मुझे गर्दन झुकानी है
मेरे होंठों पे आहें हैं, मेरी आँखों में पानी है
इनायत है तुम्हारी, ये तुम्हारी मेहरबानी है



Credits
Writer(s): Ravi Pawar, Harsh Brahmbhatt
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link