Sawan Ka Mausam

सावन का मौसम था, पूनम की रात थी

सावन का मौसम था, पूनम की रात थी
सावन का मौसम था, पूनम की रात थी
थोड़ी-थोड़ी चाँदनी और थोड़ी बरसात थी
सावन का मौसम था, पूनम की रात थी
सावन का मौसम था, पूनम की रात थी

इक चाँद उतरा हो जैसे ज़मीं पर
इक चाँद उतरा हो जैसे ज़मीं पर
ऐसा हसीं भी ना देखा कहीं पर
ऐसा हसीं भी ना देखा कहीं पर

परियों का धोका हो जिस नाज़नीं पर
परियों का धोका हो जिस नाज़नीं पर
मैं उसके साथ था, वो मेरे साथ थी

सावन का मौसम था, पूनम की रात थी
सावन का मौसम था, पूनम की रात थी
थोड़ी-थोड़ी चाँदनी और थोड़ी बरसात थी
सावन का मौसम था, पूनम की रात थी
सावन का मौसम था, पूनम की रात थी

ज़ुल्फ़ें सुनहरी थीं, चेहरा किताबी
ज़ुल्फ़ें सुनहरी थीं, चेहरा किताबी
कजरारी आँखों के डोरे गुलाबी
कजरारी आँखों के डोरे गुलाबी

लगता था ऐसे कि जैसे शराबी
लगता था ऐसे कि जैसे शराबी
अलबेला मौसम था, अलबेली रात थी

सावन का मौसम था, पूनम की रात थी
सावन का मौसम था, पूनम की रात थी
थोड़ी-थोड़ी चाँदनी और थोड़ी बरसात थी
सावन का मौसम था, पूनम की रात थी
सावन का मौसम था, पूनम की रात थी

पहलू में मेरे कोई महजबीं था
पहलू में मेरे कोई महजबीं था
थोड़ा गुमाँ था, ज़रा सा यक़ीं था
थोड़ा गुमाँ था, ज़रा सा यक़ीं था

सपना जो टूटा तो कुछ भी नहीं था
सपना जो टूटा तो कुछ भी नहीं था
जो कुछ भी देखा वो सपनों की बात थी

सावन का मौसम था, पूनम की रात थी
सावन का मौसम था, पूनम की रात थी
थोड़ी-थोड़ी चाँदनी और थोड़ी बरसात थी
सावन का मौसम था, पूनम की रात थी
सावन का मौसम था, पूनम की रात थी

सावन का मौसम था, पूनम की रात थी
सावन का मौसम था, पूनम की रात थी
सावन का मौसम था, पूनम की रात थी
सावन का मौसम था, पूनम...



Credits
Writer(s): S.nashtar, Iqbal Rahi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link