Jab Tere Pyar Ka Afsana Likha Hai Maine

जब तेरे प्यार का अफ़साना लिखा है मैंने
जब तेरे प्यार का अफ़साना लिखा है मैंने
हर जगह अपने को दीवाना लिखा है मैंने

जब तेरे प्यार का अफ़साना लिखा है मैंने
हर जगह अपने को दीवाना लिखा है मैंने
जब तेरे प्यार का अफ़साना लिखा है मैंने
जब तेरे प्यार का...

तू मेरे ज़र्फ़-ए-मोहब्बत की ज़रा दाद तो दे
तू मेरे ज़र्फ़-ए-मोहब्बत की ज़रा दाद तो दे

जान कर शम्मा को परवाना लिखा है मैंने
जान कर शम्मा को परवाना लिखा है मैंने
हर जगह अपने को दीवाना लिखा है मैंने
जब तेरे प्यार का अफ़साना लिखा है मैंने
जब तेरे प्यार का...

जब से देखा है तेरे घर में बहारों का हुजूम
जब से देखा है तेरे घर में बहारों का हुजूम

अपनी महफ़िल को भी वीराना लिखा है मैंने
अपनी महफ़िल को भी वीराना लिखा है मैंने
हर जगह अपने को दीवाना लिखा है मैंने
जब तेरे प्यार का अफ़साना लिखा है मैंने
जब तेरे प्यार का...

बेख़ुदी ने मुझे फिर होश में आने ना दिया
बेख़ुदी ने मुझे फिर होश में आने ना दिया

तेरी आँखों को भी मय-ख़ाना लिखा है मैंने
तेरी आँखों को भी मय-ख़ाना लिखा है मैंने
हर जगह अपने को दीवाना लिखा है मैंने
जब तेरे प्यार का अफ़साना लिखा है मैंने
जब तेरे प्यार का...



Credits
Writer(s): Chandan Das, Shaqil Badayuni
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link