Bol Do Na Zara Acoustic

इतनी मोहब्बत करो ना
मैं डूब ना जाऊँ कहीं
वापस किनारे पे आना
मैं भूल ना जाऊँ कहीं

देखा जबसे है चेहरा तेरा
मैं तो हफ़्तों से सोई नही

बोल दो ना ज़रा, दिल में जो है छुपा
मैं किसी से कहूँगी नही
बोल दो ना ज़रा, दिल में जो है छुपा
मैं किसी से कहूँगी नही
मैं किसी से कहूँगी नही

मुझे नींद आती नहीं है अकेले
ख्वाबों में आया करो
नही चल सकूँगी तुम्हारे बिना मैं
मेरा तुम सहारा बनो

एक तुम्हें चाहने के अलावा
और कुछ हमसे होगा नही

बोल दो ना ज़रा, दिल में जो है छुपा
मैं किसी से कहूँगी नही
बोल दो ना ज़रा, दिल में जो है छुपा
मैं किसी से कहूँगी नही
मैं किसी से कहूँगी नही



Credits
Writer(s): Amaal Mallik, Rashmi Virag
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link