Humne Ghar Chhoda Hai

हमने घर छोड़ा है, रस्मों को तोड़ा है
हमने घर छोड़ा है, रस्मों को तोड़ा है
दूर कहीं जाएँगे, नई दुनिया बसाएँगे

हमने घर छोड़ा है, रस्मों को तोड़ा है
दूर कहीं जाएँगे, नई दुनिया बसाएँगे
हमने घर छोड़ा है, रस्मों को तोड़ा है

तेरे बिना जीना पड़े
दिन वो कभी भी ना आए

तेरे बिना जीना पड़े
दिन वो कभी भी ना आए
कोई भी आँधी, हो तूफ़ाँ कोई
हमको जुदा कर ना पाए

बस एक बार किया है
मैंने तुझे प्यार किया है
बस एक बार किया है
मैंने तुझे प्यार किया है

हम तेरी बाँहों में जन्नत को भुलाएँगे
हमने घर छोड़ा है, रस्मों को तोड़ा है

छत प्यार की, दिल की ज़मीं
सपनों की ऊँची दीवारें

छत प्यार की, दिल की ज़मीं
सपनों की ऊँची दीवारें
कलियाँ मोहब्बत की खिलने लगीं
आईं मिलन की बहारें

जन्मों की प्यास बुझा दे
मुझको गले से लगा ले
जन्मों की प्यास बुझा दे
मुझको गले से लगा ले

प्यार के इस मंदिर को चाहत से सजाएँगे
हमने घर छोड़ा है, रस्मों को तोड़ा है
हमने घर छोड़ा है, रस्मों को तोड़ा है

दूर कहीं जाएँगे, नई दुनिया बसाएँगे
हमने घर छोड़ा है, रस्मों को तोड़ा है



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link