Jago Jago Devi Mata

(जागो, जागो, जागो, देवी माता, जागो)
(जागो, जागो, जागो, शेराँवाली, जागो)
(जागो, जागो, जागो, पहाड़ाँ वाली, जागो) माता, देवी माता

सदा सुहागन रहूँ मैं, ये वरदान लेने आई हूँ
सदा सुहागन रहूँ मैं, ये वरदान लेने आई हूँ
तेरी शक्ति का मैं इम्तिहान लेने आई हूँ
माता, देवी माता (ओ, माता, देवी माता)

सदा सुहागन रहूँ मैं, ये वरदान लेने आई हूँ
तेरी शक्ति का मैं इम्तिहान लेने आई हूँ
माता, देवी माता, माता, देवी माता

ये जीवन की कठिन घड़ी है
इक बैरन मेरे पीछे पड़ी है
मेरे पति की जान बचा ले
जिसके सर पर मौत खड़ी है

अपने पति का तुझसे जीवनदान लेने आई हूँ
तेरी शक्ति का मैं इम्तिहान लेने आई हूँ
माता, देवी माता (ओ, माता, देवी माता)

मौत से क्या मैं डर जाऊँगी
मौत से भी मैं लड़ जाऊँगी
मौत से क्या मैं डर जाऊँगी
मौत से भी मैं लड़ जाऊँगी
तूने ना फ़रियाद सुनी तो
आज मैं कुछ भी कर जाऊँगी

पतिव्रता नारी की मैं पहचान देने आई हूँ
तेरी शक्ति का मैं इम्तिहान लेने आई हूँ
माता, देवी माता (ओ, माता, देवी माता)

(जय माता, जय-जय माता)
(जय माता, जय-जय माता)
(जय माता, जय-जय माता)
(जय माता, जय-जय माता)

झूठ ना जीते, सच ना हारे
न्याय को अन्याय ना मारे

कर दे, माता, एक इशारा
डोल के रह जाए जग सारा (जय माता)
माँग से सिंदूर का नाता
तोड़ ना दे कोई दुश्मन, माता (जय माता)

मेहरों वाली, मेहर तू कर दे
मेरी माँग ख़ुशी से भर दे
ना दीपक, ना फूल मैं लाई
ख़ाली आँसू मैं लेकर आई

ये आँसू तुझको देकर मुस्कान लेने आई हूँ
तेरी शक्ति का मैं इम्तिहान लेने आई हूँ
माता, देवी माता (ओ, माता, देवी माता)

(जागो, जागो, जागो, देवी माता, जागो)
(जागो, जागो, जागो, शेराँवाली, जागो)
(जागो, जागो, जागो, पहाड़ाँ वाली, जागो)

(जय माता, जय-जय माता) जय माता की
(जय माता, जय-जय माता)
(जय माता, जय-जय माता) जय माता की
(जय माता, जय-जय माता)

(जय माता, जय-जय माता) जय माता की
(जय माता, जय-जय माता)
(जय माता, जय-जय माता) जय माता की
(जय माता, जय-जय माता)



Credits
Writer(s): Laxmikant-pyarelal, Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link