Meri Patli Kamar

हो, मेरी पतली कमर, मेरी बाली उमर
हो, मेरी पतली कमर, मेरी बाली उमर
मुझको है पता, तू छेड़ेगा
ये झूठ बड़ा, मैं हूँ दूर खड़ा
मैं कैसे भला तुझे छेड़ूँगा?

मेरी पतली कमर, मेरी बाली उमर
मुझको है पता, तू छेड़ेगा
ये झूठ बड़ा, मैं हूँ दूर खड़ा
मैं कैसे भला तुझे छेड़ूँगा?
हो, मेरी पतली कमर, मेरी बाली उमर
मुझको तो दफ़्तर जाना है
दफ़्तर से तू छुट्टी ले लेगा

मुझको तो दफ़्तर जाना है
दफ़्तर से तू छुट्टी ले लेगा
क्या करूँगा छुट्टी लेकर मैं?
तू आँख-मिचौली खेलेगा

तेरी मुझ पे नज़र, मुझको है ख़बर
तेरी मुझ पे नज़र, मुझको है ख़बर
मुझको है पता, तू छेड़ेगा

मेरी पतली कमर, मेरी बाली उमर
मुझको है पता, तू छेड़ेगा
ये झूठ बड़ा, मैं हूँ दूर खड़ा
मैं कैसे भला तुझे छेड़ूँगा?
हो, मेरी पतली कमर, हाय, मेरी बाली उमर
मेरे घर में मेरी बीवी है
वो मैके जाने वाली है

मेरे घर में मेरी बीवी है
वो मैके जाने वाली है
वो सात दिनों में आएगी
घर सात दिनों तक ख़ाली है

ले जाएगा घर मुझे बहका कर
ले जाएगा घर मुझे बहका कर
मुझको है पता, तू छेड़ेगा

मेरी पतली कमर, मेरी बाली उमर
मुझको है पता, तू छेड़ेगा
ये झूठ बड़ा, मैं हूँ दूर खड़ा
मैं कैसे भला तुझे छेड़ूँगा?
हो, मेरी पतली कमर, हो, मेरी बाली उमर
सब लोग नहीं आ जाएँगे?
सब लोग गए हैं मेले में
तू मेले में क्यूँ गई नहीं?
मिलना था तुझे अकेले में

तू लाख मुकर, कर अगर-मगर
तू लाख मुकर, कर अगर-मगर
मुझको है पता, तू छेड़ेगा

ये छेड़-छाड़ मैं क्या जानूँ
वो तुझको मैं सिखला दूँगी
मुझे छोड़, कोई आ जाएगा
मैं तुझको कहीं छुपा दूँगी

छुप गया अगर तो, जान-ए-जिगर
छुप गया अगर तो, जान-ए-जिगर
मैं कैसे भला तुझे छेड़ूँगा?

मेरी पतली कमर, मेरी बाली उमर
मुझको है पता, तू छेड़ेगा
ये झूठ बड़ा, मैं हूँ दूर खड़ा
मैं कैसे भला तुझे छेड़ूँगा?
हो, मेरी पतली कमर, हो, मेरी बाली उमर



Credits
Writer(s): Laxmikant-pyarelal, Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link