Jab Do Dil Milte Hain

जब दो दिल मिलते हैं, कुछ वादा करते हैं
जब दो दिल मिलते हैं, कुछ वादा करते हैं
हम वादा कम करते हैं...
हम वादा कम करते हैं, प्यार ज़्यादा करते हैं
जब दो दिल मिलते हैं, कुछ वादा करते हैं
हम वादा कम करते हैं, प्यार ज़्यादा करते हैं
जब दो दिल मिलते हैं...

समझी रे, समझी, तेरा ये बहाना
वादा करेगा तो पड़ेगा निभाना

समझी रे, समझी, तेरा ये बहाना
वादा करेगा तो पड़ेगा निभाना
दिल की लगी को अभी क्या बताऊँ
आया समय तो देख लेगा ज़माना

बोल जाए बड़ी-बड़ी बतियाँ, नहीं बोले मेरे मन की
बोल जाए बड़ी-बड़ी बतियाँ, नहीं बोले मेरे मन की

हम करके दिखलाते हैं...
हम करके दिखलाते हैं, जो इरादा करते हैं
जब दो दिल मिलते हैं, कुछ वादा करते हैं
हम वादा कम करते हैं, प्यार ज़्यादा करते हैं
जब दो दिल मिलते हैं...

ना ज्योतिषी मैं कि पढ़ लूँ सुरतिया
कैसे समझ लूँ अनकही तेरी बतियाँ?

ना ज्योतिषी मैं कि पढ़ लूँ सुरतिया
कैसे समझ लूँ अनकही तेरी बतियाँ?
खुल जाएगी रे हर बात दिल की
एक बार पढ़ ले तू ज़रा मेरी अखियाँ

ओ, फिर वही बोली अखियन की मुख से क्यूँ ना बोले?
फिर वही बोली अखियन की मुख से क्यूँ ना बोले?

हम करके दिखलाते हैं...
हम करके दिखलाते हैं, जो इरादा करते हैं
जब दो दिल मिलते हैं, कुछ वादा करते हैं
जब दो दिल मिलते हैं, कुछ वादा करते हैं
हम वादा कम करते हैं...
हम वादा कम करते हैं, प्यार ज़्यादा करते हैं
जब दो दिल मिलते हैं...



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link