Govinda Tera Krishan Kanhaiya

गोविंदा तेरा कृष्ण-कन्हैया
तू है मेरी राधा, ओ राधा
गोविंदा तेरा कृष्ण-कन्हैया
तू है मेरी राधा

तेरे बिना जीवन मेरा
राधा बिल्कुल आधा, ओ राधा

गोविंदा तेरा कृष्ण-कन्हैया
तू है मेरी राधा, ओ राधा
गोविंदा तेरा कृष्ण-कन्हैया
तू है मेरी राधा

आए, हाए

जाती कहाँ है इठला के गोरी?
तुझसे बँधी है साँसों की डोरी
जाती कहाँ है इठला के गोरी?
तुझसे बँधी है साँसों की डोरी

मटकी में माखन, माखन की चोरी
तू जानती है ये है मेरी कमज़ोरी
तू जानती है ये है मेरी कमज़ोरी
मार डाला

गोविंदा तेरा कृष्ण-कन्हैया
तू है मेरी राधा, ओ राधा
गोविंदा तेरा कृष्ण-कन्हैया
तू है मेरी राधा

(गोरी का दिल चुराई के, बाबू जी धोखा ना देना)
(गोरी का दिल चुराई के, बाबू जी धोखा ना देना)

फ़ुर्सत में तुझको रब ने बनाया
तुझको बनाकर दुनिया में लाया
फ़ुर्सत में तुझको रब ने बनाया
तुझको बनाकर दुनिया में लाया

दुनिया में ला कर ये ज़ुल्म ढाया
मेरे ही दिल की धड़कन बनाया
मेरे ही दिल की धड़कन बनाया
हायो रब्बा

गोविंदा तेरा कृष्ण-कन्हैया
तू है मेरी राधा, ओ राधा
गोविंदा तेरा कृष्ण-कन्हैया
तू है मेरी राधा

तेरे बिना जीवन मेरा
राधा बिल्कुल आधा, ओ राधा

गोविंदा तेरा कृष्ण-कन्हैया
तू है मेरी राधा, ओ राधा
गोविंदा तेरा कृष्ण-कन्हैया
तू है मेरी राधा

(गोरी का दिल चुराई के, बाबू जी धोखा ना देना)
(गोरी का दिल चुराई के, बाबू जी धोखा ना देना)



Credits
Writer(s): Anu Malik, Kulwant Jani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link