Yaad Tumhari Jab Jab Aaye

याद तुम्हारी जब-जब आए
बीते दिनों की याद दिलाए

याद तुम्हारी जब-जब आए
बीते दिनों की याद दिलाए
लाख भुलाना चाहूँ तुझ को
दिल दीवाना भूल ना पाए

याद तुम्हारी जब-जब आए
बीते दिनों की याद दिलाए
लाख भुलाना चाहूँ तुझ को
दिल दीवाना भूल ना पाए

फूल ही फूल थे कल राहों में
क़दम-क़दम पे आज हैं काँटे
तुम बिछड़े तो कौन है अब जो
दर्द ये मेरे दिल का बाँटे?
दर्द ये मेरे दिल का बाँटे

दो दिन प्यार ये ख़ाब दिखा के
सारी उमर क्यूँ दिल को रुलाए?
लाख भुलाना चाहूँ तुझ को
दिल दीवाना भूल ना पाए

तेरी तलाश में दर-दर भटके
गली-गली आवाज़ लगाई
कहाँ-कहाँ ना ढूँढा तुझ को
सूरत तेरी नज़र ना आई
सूरत तेरी नज़र ना आई

आवाज़ें दे क्यूँ दिल उस को?
वक़्त कभी जो लौट ना पाए
लाख भुलाना चाहूँ तुझ को
दिल दीवाना भूल ना पाए

ये अनहोनी क्यूँ हो जाए?
जागी क़िस्मत क्यूँ सो जाए?
सब कुछ मिलकर एक पल में क्यूँ
एक पल में सब कुछ खो जाए?
एक पल में सब कुछ खो जाए

आँसू पी कर कब तक कोई
प्यासे दिल की प्यास बुझाए?
लाख भुलाना चाहूँ तुझ को
दिल दीवाना भूल ना पाए

याद तुम्हारी जब-जब आए
बीते दिनों की याद दिलाए
बीते दिनों की याद दिलाए



Credits
Writer(s): Anjaan, Bappi Lahiri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link