Woh Phir Aayegi

वो फिर आएगी
वो फिर आएगी

क्या आँधी, क्या तूफ़ाँ
क्या धरती-आसमाँ
क्या आँधी, क्या तूफ़ाँ
क्या धरती-आसमाँ

किसी के भी रोके से
वो ना रुक पाएगी
ऐसे ना जाएगी

वो फिर आएगी, वो फिर आएगी
वो फिर आएगी, वो फिर आएगी

साया बनके भटकेगी इन गलियों में, इन राहों में
उसकी सदा सुनाई देगी ख़ामोशी की बाँहों में
साया बनके भटकेगी इन गलियों में, इन राहों में
उसकी सदा सुनाई देगी ख़ामोशी की बाँहों में

कोई मजबूरी है
प्यास जो अधूरी है
उसको बुझाएगी

वो फिर आएगी, वो फिर आएगी
वो फिर आएगी, वो फिर आएगी

रहेगी नज़रों के आगे, पर आएगी वो नज़र नहीं
जो चाहेगी, कर जाएगी, होगी किसी को ख़बर नहीं
रहेगी नज़रों के आगे, पर आएगी वो नज़र नहीं
जो चाहेगी, कर जाएगी, होगी किसी को ख़बर नहीं

सच-सच बोलेगी
सारे भेद खोलेगी
पर्दा उठाएगी

वो फिर आएगी, वो फिर आएगी
वो फिर आएगी, वो फिर आएगी

जैसे उसे मिटाया तूने, वैसे तुझे मिटाएगी
जितने सितम हैं तूने ढाए, उतने सितम वो ढाएगी
जैसे उसे मिटाया तूने, वैसे तुझे मिटाएगी
जितने सितम हैं तूने ढाए, उतने सितम वो ढाएगी

आगे-पीछे दौड़ेगी
तुझको ना छोड़ेगी
बदला चुकाएगी

वो फिर आएगी, वो फिर आएगी
वो फिर आएगी, वो फिर आएगी

तू जाएगा जहाँ, वो आएगी वहाँ
तू जाएगा जहाँ, वो आएगी वहाँ

दिल से दिल जोड़ेगी
वादा नहीं तोड़ेगी
तुझको ले जाएगी

वो फिर आएगी, वो फिर आएगी
वो फिर आएगी, वो फिर आएगी



Credits
Writer(s): Sameer, Anand-milind
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link