Jugni Jugni

ਹੋ, ਮੇਰੇ ਮਾਹੀ ਦਾ ਰੰਗ ਸੁਨਹਿਰਾ ਲਗੇ ਹੈ
ये चाँद भी तेरा चेहरा लगे है, हो

नींद गई, चैन गया, प्यास जगी, दर्द उठा
बात बढ़ी, किसको पता? किसको ख़बर? इश्क़ हुआ
इश्क़ हुआ, इश्क़ हुआ, इश्क़ हुआ, इश्क़ हुआ

हो, आँखों के रस्ते दिल में उतर के...
आँखों के रस्ते दिल में उतर के ले गई तेरी जान

होए, जुगनी-जुगनी, ओए-होए, जुगनी-जुगनी
होए, जुगनी-जुगनी, आए-हाए, जुगनी-जुगनी
जुगनी-जुगनी, जुगनी-जुगनी-जुगनी
हो, जुगनी-जुगनी, ओए-होए, जुगनी-जुगनी

आँखों के रस्ते दिल में उतर के...
आँखों के रस्ते दिल में उतर के ले गई तेरी जान

जुगनी-जुगनी, ओए-होए, जुगनी-जुगनी
होए, जुगनी-जुगनी, ओए-होए, जुगनी-जुगनी
हो, जुगनी-जुगनी, हो, जुगनी-जुगनी
हाए, जुगनी-जुगनी, हो, जुगनी-जुगनी

जुगनी-जुगनी, जुगनी-जुगनी
जुगनी-जुगनी, जुगनी-जुगनी

बिंदी वाली, चूड़ी वाली, जूड़े वाली, लाली वाली
काली-काली आँखों वाली दिल ले गई
नीले-पीले पट्टे वाली, रेशमी दुपट्टे वाली
मीठी-मीठी बातों वाली दिल ले गई

ਹੋ, ਤੈਨੂੰ ਪੀਣਗੇ, ਹੋ, ਤੈਨੂੰ ਪੀਣਗੇ ਨਸੀਬਾਂ ਵਾਲ਼ੇ
ਨੀ ਨਸ਼ੇ ਦੀਏ ਬੰਦ ਬੋਤਲੇ
ਹੋ, ਤੇਰੇ ਚਿਹਰੇ 'ਤੇ, ਹੋ, ਤੇਰੇ ਚਿਹਰੇ 'ਤੇ ਦੋ ਤਿਲ ਕਾਲੇ
ਨੀ ਨਸ਼ੇ ਦੀਏ ਬੰਦ ਬੋਤਲੇ, ਹੋਏ-ਹੋਏ

हो, मेरे दिलदार, मुलाक़ात ज़रा होने दे
चोरी-चोरी ही सही, बात ज़रा होने दे
मेरे दिलदार, मुलाक़ात ज़रा होने दे
चोरी-चोरी ही सही, बात ज़रा होने दे

हो, अँधेरी रातों में बिजली के जैसी...
अँधेरी रातों में बिजली के जैसी है इसकी मुस्कान

जुगनी-जुगनी, हो, जुगनी-जुगनी
हो, जुगनी-जुगनी, हो, जुगनी-जुगनी
(हाए) होए-होए, जुगनी-जुगनी
हो-हो, जुगनी-जुगनी, जुगनी-जुगनी
जुगनी-जुगनी, आए-हाए, जुगनी-जुगनी

जुगनी-जुगनी, जुगनी-जुगनी
जुगनी-जुगनी, जुगनी-जुगनी

मैं दीवाना, तू दीवानी, मैं मस्ताना, तू मस्तानी
ओ, मेरे ख़्वाबों की रानी, क्या कर गई?
तूने देखा, मैंने देखा, तूने सोचा, मैंने सोचा
तूने चाहा, मैंने चाहा, तू मर गई

ਯਾਰੀ ਹਾਣ ਦੇ, ਹੋ, ਯਾਰੀ ਹਾਣ ਦੇ ਮੁੰਡੇ ਦੇ ਨਾਲ ਲਾਈਏ
ਕਿ ਇੱਕੋ ਜਿਹਾ ਜੋਰ ਲਗਦਾ
ਹੋ, ਟੁੱਟ ਪੈਣੀ, ਹੋ, ਟੁੱਟ ਪੈਣੀ ਜਵਾਨੀ ਤੜਪਾਵੇ
ਕਿ ਇੱਕੋ ਜਿਹਾ ਜੋਰ ਲਗਦਾ

हो, बेक़रारी में भी मुझको क़रार आ जाए
तू जो हँस दे तो ख़िज़ाँ में बहार आ जाए
बेक़रारी में भी मुझको क़रार आ जाए
तू जो हँस दे तो ख़िज़ाँ में बहार आ जाए

हो, तेरी अदा पे, तेरे हया पे...
तेरी अदा पे, तेरे हया पे मैं हुआ क़ुर्बान

होए, जुगनी-जुगनी, होए-होए, जुगनी-जुगनी
होए, जुगनी-जुगनी, होए-होए, जुगनी-जुगनी
हो, जुगनी-जुगनी, हाँ, जुगनी-जुगनी
हाए, जुगनी-जुगनी, हो, जुगनी-जुगनी

आँखों के रस्ते दिल में उतर के...
आँखों के रस्ते दिल में उतर के ले गई तेरी जान

(जुगनी-जुगनी, जुगनी-जुगनी...)
ਮੇਰੇ ਮਾਹੀ ਦਾ ਰੰਗ ਸੁਨਹਿਰਾ ਲਗੇ ਹੈ
ये चाँद भी तेरा चेहरा लगे है

जुगनी-जुगनी, ओ, जुगनी-जुगनी
हाए, जुगनी-जुगनी, ओ, जुगनी-जुगनी
जुगनी-जुगनी, ओ, जुगनी-जुगनी
हाए, जुगनी-जुगनी, ओ, जुगनी-जुगनी



Credits
Writer(s): Anu Malik, Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link