Zooby Zooby

याद तुम्हारी जब-जब आए
गीत तुम्हारा याद दिलाए
यादों का ग़म जब दिल को सिताए
मेरे लबों पे नग़मा ये आए

ज़ू-ज़ू, ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी
ज़ू-ज़ू, ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी
ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी, hey, hey

मेरे दिल गाए जा, ज़ू-ज़ू, ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी
मस्ती में गाए जा, ज़ू-ज़ू, ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी
मेरे दिल गाए जा, ज़ू-ज़ू, ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी
मस्ती में गाए जा, ज़ू-ज़ू, ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी

Hey, ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी
Hey-hey, ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी
ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी, Hey-hey-hey
ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी, ज़ू-ज़ू, ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी
ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी, ज़ू-ज़ू-ज़ू

Uh
Uh
Uh
Uh

दिन बदलेंगे दिन ये हमारे
कल चमकेंगे अपने सितारे
दिल हमने जो मिलके सँवारे
कल सच होंगे सपने वो सारे

तेरा दिन आएगा, ज़ू-ज़ू, ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी
मस्ती में गाए जा, ज़ू-ज़ू, ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी
तेरा दिन आएगा, ज़ू-ज़ू, ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी
मस्ती में गाए जा, ज़ू-ज़ू, ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी

ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी, Hey-hey-hey, ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी
ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी, ज़ू-ज़ू-ज़ू
ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी, ज़ू-ज़ू, ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी
ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी, Hey-hey-hey

ये मस्ती में चूर अमीरी
है बेबस मजबूर ग़रीबी
ये पत्थर दिल दौलत वाले
ना समझे जज़्बात हमारे

ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी, ज़ू-ज़ू, ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी
ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी, ज़ू-ज़ू-ज़ू

दिल अब कुछ ना कर पाएँगे
हम घुट-घुट कर मर जाएँगे
ये ग़म हँस कर सह जाएँगे
हम मरते दम तक गाएँगे

मेरे दिल गाए जा, ज़ू-ज़ू, ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी
मेरे दिल गा रे गा, ज़ू-ज़ू, ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी

ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी
ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी
ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी
Hey-hey-hey, uh

ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी
हाँ-हाँ, ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी
Uh, ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी
Huh, ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ू–
Uh, ज़ूबी-ज़ूबी-ज़ूबी



Credits
Writer(s): Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link