Tum Pyar Ko Mere Daga Mat Dena

तुम प्यार को मेरे दग़ा मत देना
तुम प्यार को मेरे दग़ा मत देना
कुछ भी देना, ये सज़ा मत देना
जिसे तुम बिन जीने की आदत ना हो
उसे लंबी उमर की दुआ मत देना
तुम प्यार को मेरे दग़ा मत देना

मेरे काँधों पर तेरी ज़ुल्फ़ें हैं
मेरे होंठों पे तेरी साँसें हैं
मेरे काँधों पर तेरी ज़ुल्फ़ें हैं
मेरे होंठों पे तेरी साँसें हैं

इस ख़्वाब से रोशन रातें हैं
इस ख़्वाब से मुझको जगा मत देना
जिसे तुम बिन जीने की आदत ना हो
उसे लंबी उमर की दुआ मत देना
तुम प्यार को मेरे दग़ा मत देना
कुछ भी देना, ये सज़ा मत देना

तू गीत वफ़ा के गा ना सके
मैं तुझको बुलाऊँ, तू आ ना सके
तू गीत वफ़ा के गा ना सके
मैं तुझको बुलाऊँ, तू आ ना सके

तू चाहे और उसको बुझा ना सके
इस आग को इतनी हवा मत देना
जिसे तुम बिन जीने की आदत ना हो
उसे लंबी उमर की दुआ मत देना
तुम प्यार को मेरे दग़ा मत देना
कुछ भी देना, ये सज़ा मत देना

जो तेरी-मेरी कहानी है
वो अब अश्कों की ज़बानी है
जो तेरी-मेरी कहानी है
वो अब अश्कों की ज़बानी है

अब दर्द ही तेरी निशानी है
इस दर्द की कोई दवा मत देना
जिसे तुम बिन जीने की आदत ना हो
उसे लंबी उमर की दुआ मत देना
तुम प्यार को मेरे दग़ा मत देना
कुछ भी देना, ये सज़ा मत देना



Credits
Writer(s): Pankaj Udhas, Mumtaj Rashid
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link