Jaa Rahe Ho Agar

जा रहे हो अगर दूर मुझ से, सनम
जा रहे हो अगर दूर मुझ से, सनम
फिर मेरे पास आना नहीं
ये भी मुमकिन नहीं, मैं पलट ना सकूँ
इसलिए इतना वादा करो

मुझ को आवाज़ देना नहीं
मुझ को आवाज़ देना नहीं

जा रहे हो अगर दूर मुझ से, सनम
फिर मेरे पास आना नहीं
ये भी मुमकिन नहीं, मैं पलट ना सकूँ
इसलिए इतना वादा करो

मुझ को आवाज़ देना नहीं
मुझ को आवाज़ देना नहीं

मिल भी जाएँ अगर हम तुम्हें राह में
फेर लेना नज़र, पर मिलाना नहीं

Hmm, मिल भी जाएँ अगर हम तुम्हें राह में
फेर लेना नज़र, पर मिलाना नहीं
देख लो भी अगर तुम हमें भूल से
अपनी आँखों में तुम अश्क लाना नहीं
दिल से हम को तो तुम कर चुके हो जुदा

आँख से भी गिराना नहीं
आँख से भी गिराना नहीं

जा रहे हो...

तुमने माँगी दुआ, हमको मिले हर खुशी
तुम ही मेरी खुशी, फिर क्यूँ मिले ना हमें?

तुमने माँगी दुआ, हमको मिले हर खुशी
तुम ही मेरी खुशी, फिर क्यूँ मिले ना हमें?
तुमने ली है क़सम, ग़म ना करना कभी
तुम सिखा दो ज़रा मुसकुराना हमें
तुमने कह तो दिया, "याद करना नहीं"

ख़ाब में तुम भी आना नहीं
ख़ाब में तुम भी आना नहीं
ख़ाब में तुम भी आना नहीं
ख़ाब में तुम भी आना नहीं

(भी आना नहीं, भी आना नहीं)
(भी आना...) जा रहे हो अगर...



Credits
Writer(s): Ganesh Hegde, Manoj Santoshi, Vicky Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link