Aye Aasma Tu Bata

ऐ आसमाँ, तू बता दे
ऐ आसमाँ, तू बता दे
इक चाँद मेरा कहीं खो गया है
इक चाँद मेरा कहीं खो गया है
कहाँ है? तू उस का पता दे

ऐ आसमाँ, तू बता दे
ऐ आसमाँ, तू बता दे
इक चाँद मेरा कहीं खो गया है
इक चाँद मेरा कहीं खो गया है
कहाँ है? तू उस का पता दे
ऐ आसमाँ, तू बता दे

मोहब्बत की हद से गुज़रने से पहले
ज़रा देख लूँ उस को मरने से पहले
मोहब्बत की हद से गुज़रने से पहले
ज़रा देख लूँ उस को मरने से पहले

मुझे ज़िंदगी की दुआ दे
मुझे ज़िंदगी की दुआ दे
इक चाँद मेरा कहीं खो गया है
इक चाँद मेरा कहीं खो गया है
कहाँ है? तू उस का पता दे
ऐ आसमाँ, तू बता दे

मैं तन्हा बहुत हूँ, किसे मैं बताऊँ?
लगी अपने दिल की मैं कैसे दिखाऊँ?
मैं तन्हा बहुत हूँ, किसे मैं बताऊँ?
लगी अपने दिल की मैं कैसे दिखाऊँ?

इस दिल का तू रहनुमा है
इस दिल का तू रहनुमा है
इक चाँद मेरा कहीं खो गया है
इक चाँद मेरा कहीं खो गया है
कहाँ है? तू उस का पता दे

ऐ आसमाँ, तू बता दे
ऐ आसमाँ, तू बता दे
इक चाँद मेरा कहीं खो गया है
इक चाँद मेरा कहीं खो गया है
कहाँ है? तू उस का पता दे

ऐ आसमाँ, तू बता दे
ऐ आसमाँ, तू बता दे



Credits
Writer(s): Nikhil-vinay, Praveen Bhardwaj
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link