Sharabkhane Mein

शाम का वक्त है मैखाया याद आता है
प्यास बढ़ने लगी, पैमाना याद आता है

शराब सबको पिलाना शराबखाने में
(शराब सबको पिलाना शराबखाने में)
शराब सबको पिलाना शराबखाने में
(शराब सबको पिलाना शराबखाने में)
शराब सबको पिलाना शराबखाने में

किसी का दिल ना दुखाना शराबखाने में
(किसी का दिल ना दुखाना शराबखाने में)
(किसी का दिल ना दुखाना शराबखाने में)

शराब सबको पिलाना शराबखाने में

शराब को भी जो पानी समझ के पीते हैं
(शराब को भी जो पानी समझ के पीते हैं)
शराब को भी जो पानी समझ के पीते हैं

चिता उसी की जलाना शराबखाने में
(चिता उसी की जलाना शराबखाने में)
(चिता उसी की जलाना शराबखाने में)

शराब सबको पिलाना शराबखाने में

ये वादाखोर है, तुझको तबाह कर देंगे
(ये वादाखोर है, तुझको तबाह कर देंगे)
ये वादाखोर है, तुझको तबाह कर देंगे

किसी को मुँह ना लगाना शराबखाने में
(किसी को मुँह ना लगाना शराबखाने में)
(किसी को मुँह ना लगाना शराबखाने में)

शराब सबको पिलाना शराबखाने में

चलो उठो भी के अब शाम होने वाली है
(चलो उठो भी के अब शाम होने वाली है)
चलो उठो भी के अब शाम होने वाली है

ग़मों की आग बुझाना शराबखाने में
(ग़मों की आग बुझाना शराबखाने में)
(ग़मों की आग बुझाना शराबखाने में)

शराब सबको पिलाना शराबखाने में

बड़ा ग़रीब शराबी है वो ख़ुदा की क़सम
(बड़ा ग़रीब शराबी है वो ख़ुदा की क़सम)
बड़ा ग़रीब शराबी है वो ख़ुदा की क़सम

कहाँ जिया का ठिकाना शराबखाने में!
(कहाँ जिया का ठिकाना शराबखाने में!)
(कहाँ जिया का ठिकाना शराबखाने में!)

शराब सबको पिलाना शराबखाने में
(शराब सबको पिलाना शराबखाने में)
शराब सबको पिलाना शराबखाने में

किसी का दिल ना दुखाना शराबखाने में
(किसी का दिल ना दुखाना शराबखाने में)
(किसी का दिल ना दुखाना शराबखाने में)

शराब सबको पिलाना शराबखाने में
(शराब सबको पिलाना शराबखाने में)

किसी का दिल ना दुखाना शराबखाने में
(किसी का दिल ना दुखाना शराबखाने में)
शराब सबको पिलाना शराबखाने में
(शराब सबको पिलाना शराबखाने में)

किसी का दिल ना दुखाना शराबखाने में
(किसी का दिल ना दुखाना शराबखाने में)



Credits
Writer(s): Traditional, Bhushan Dua
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link