Aao Naman Kare Hum Naman Kare

गुरु के प्रति समर्पण की ऐसी अनूठी भावना और कहीं नहीं मिलती
नवनाथों में महायोगी गोरखनाथ ने गुरू मच्छिन्द्रनाथ की भूख मिटाने के लिए
एक दही बड़े के बदले में अपना एक नेत्र दान कर गुरु भक्ति की महिमा को महामंडित किया

(आओ नमन करें, हम नमन करें)
(आओ नमन करें, हम नमन)
(आओ नमन करें हम नमन करें)
(आओ नमन करें हम नमन)

हो, गुरु ही ब्रह्मा, गुरु ही विष्णु, गुरु ही शिव शंकर से है
(गुरु ही ब्रह्मा, गुरु ही विष्णु, गुरु ही शिव शंकर से है)
गुरु ही माता, गुरु पिता है, गुरु ही भाई, सखा से है

आओ नमन करें, हम नमन करें
(आओ नमन करें, हम नमन करें)

(आओ नमन करें, हम नमन करें)
(आओ नमन करें, हम नमन)

हो, मच्छिन्द्रनाथ जी जग में आए साँवरी मंत्र बनाने
(साँवरी मंत्र बनाने)
अरे, ज्वालेंद्र जी प्रकट धरा पर धर्म की कीर्ति बढ़ाने
(धर्म की कीर्ति बढ़ाने)

गोरखनाथ थे सबसे अनोखे, विद्या ऐसी पाई
(विद्या ऐसी पाई)
अपने ज्ञान की जोत जगाकर जग में कीर्ति बढ़ाई
(जग में कीर्ति बढ़ाई)

नागनाथ जी कहें, "बुराई का सब अपनी दमन करें"

आओ नमन करें, हम नमन करें
(आओ नमन करें, हम नमन करें)

(आओ नमन करें, हम नमन करें)
(आओ नमन करें, हम नमन)

हो, कानुख जी गजगरन से निकलें योग, ज्ञान सिखलाए
(योग, ज्ञान सिखलाए)
अरे, धरधरीनाथ ने जन्म लिया मोह को झुटलाने आए
(मोह को झुटलाने आए)

माटी के पुतले में संजीवनी गहनीनाथ बन आए
(गहनीनाथ बन आए)
अरे, जन्मे रेत से देवण और उससे चरपटि प्रगटाए
(हैं चरपटि प्रगटाए)

सब जन शिक्षा मोक्ष की पाकर बंद से आवागमन करें

आओ नमन करें, हम नमन करें
(आओ नमन करें, हम नमन करें)

(आओ नमन करें, हम नमन करें)
(आओ नमन करें, हम नमन)

हो, सीख गुरु की मानो सारें, हम ये बात बतलाएँ
(हम ये बात बतलाएँ)
अरे, मिले हैं जो आदर्श हमें हम जीवन सफल बनाएँ
(जीवन सफल बनाएँ)

अरे, नाथ गएँ जो शिक्षा देकर उसे संभालो मन में
(उसे संभालो मन में)
अरे, त्याग ही सच्चा सुख है जग में, कुछ भी नहीं वैभव में
(कुछ भी नहीं वैभव में)

काम, क्रोध, मधलोभ की अग्नी का हम अपनी शमन करें

आओ नमन करें, हम नमन करें
(ओ, आओ नमन करें, हम नमन करें)

(आओ नमन करें, हम नमन करें)
(आओ नमन करें, हम नमन)
(आओ नमन करें हम नमन करें)
(आओ नमन करें हम नमन)

(आओ नमन करें, हम नमन करें)
(आओ नमन करें, हम नमन करें)



Credits
Writer(s): Murli Dhar, Ramesh Kumar Suneja
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link