Lakshmi Ka Vaas Ho Jis Ghar Mein

लक्ष्मी का वास हो जिस घर में
उस घर में रोज़ दीवाली है
(लक्ष्मी का वास हो जिस घर में)
(उस घर में रोज़ दीवाली है)
लक्ष्मी का वास हो जिस घर में

तुमसे ही इज़्ज़त, मान मिले
हर आशाओं का फूल खिले
(तुमसे ही इज़्ज़त, मान मिले)
(हर आशाओं का फूल खिले)

झोली फैलाए जग सारा
माता के सभी सवाली हैं

(लक्ष्मी का वास हो जिस घर में)
(उस घर में रोज़ दीवाली है)
(लक्ष्मी का वास हो जिस घर में)

ख़ुशियाँ तुझसे, तुम बिन ग़म है
कृपा बिन ये आँखें नम हैं
(ख़ुशियाँ तुझसे, तुम बिन ग़म है)
(कृपा बिन ये आँखें नम हैं)

है चाँद सा मुखड़ा, माँ, तेरा
जिसपे सूरज की लाली है

(लक्ष्मी का वास हो जिस घर में)
(उस घर में रोज़ दीवाली है)
(लक्ष्मी का वास हो जिस घर में)

तेरे चरण जहाँ जाते, माता
ख़ुशियों से दामन भर जाता
(तेरे चरण जहाँ जाते, माता)
(ख़ुशियों से दामन भर जाता)

जिस जगह पे वास ना तेरा हो
सब लगता ख़ाली-ख़ाली है

(लक्ष्मी का वास हो जिस घर में)
(उस घर में रोज़ दीवाली है)
(लक्ष्मी का वास हो जिस घर में)

महिमा तेरी, माँ, न्यारी है
Sheopuri चरणों का पुजारी है
(महिमा तेरी, माँ, न्यारी है)
(Sheopuri चरणों का पुजारी है)

जाते हैं दिन सँवर उनके
जिनपे नज़रे माँ डाली है

(लक्ष्मी का वास हो जिस घर में)
(उस घर में रोज़ दीवाली है)
(लक्ष्मी का वास हो जिस घर में)

विष्णु जी हैं जग के पालक
मैया, तू है धन-संचालक
(विष्णु जी हैं जग के पालक)
(मैया, तू है धन-संचालक)

निर्धन को तू धनवान करे
हर बात तेरी, माँ, निराली है

(लक्ष्मी का वास हो जिस घर में)
(उस घर में रोज़ दीवाली है)
(लक्ष्मी का वास हो जिस घर में)
(उस घर में रोज़ दीवाली है)

(लक्ष्मी का वास हो जिस घर में)
(उस घर में रोज़ दीवाली है)
(लक्ष्मी का वास हो जिस घर में)
(उस घर में रोज़ दीवाली है)



Credits
Writer(s): Dhananjay Mishra, Ashok Sheopuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link