Dekh Lena Unplugged (From "T-Series Acoustics")

मैं बारिश हो जाऊंगी
तुम बादल हो जाओगे
देख लेना, देख लेना

इतना तुमको चाहूंगी
तुम पागल हो जाओगे
देख लेना, देख लेना

कहते हैं सुन ये धूप किनारे
तेरे हुए हम सारे के सारे

देख लेना, तेरे होठों पे हमेशा
मैं हँसती ही रहूंगी, देख लेना
देख लेना, भीगी जो तेरी आँखे
आँखों से मैं बहूंगी, देख लेना

दिल तो है हर सीने में
है प्यार लेकिन मुझमे सबसे ज़्यादा
देख लेना

अपनी लकीरों में मैं
लिख लूंगी खुद ही तुमको
है मेरा वादा, देख लेना

कहते हैं सुन ये धूप किनारे
तेरे हुए हम सारे के सारे

देख लेना, तेरे होठों पे हमेशा
मैं हँसती ही रहूंगी, देख लेना
देख लेना, भीगी जो तेरी आँखे
आँखों से मैं बहूंगी, देख लेना

बरसों ना भूलोगे तुम
ऐसी कहानी तुमसे कह जाएंगे हम
देख लेना

ऐसा भी होगा एक दिन
दिल की जगह सीने में रह जाएंगे हम
देख लेना

कहते हैं सुन ये धूप किनारे
तेरे हुए हम सारे के सारे

देख लेना, तेरे होठों पे हमेशा
मैं हँसती ही रहूंगी, देख लेना
देख लेना, भीगी जो तेरी आँखे
आँखों से मैं बहूंगी, देख लेना



Credits
Writer(s): Manoj Muntashir Shukla, Ankit Tiwari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link