Pyara Saja Hai Tera Dwar

दरबार तेरा दरबारों में इक खास एहमियत रखता है
उसको वैसा मिल जाता है जो जैसी नीयत रखता है

प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
(प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी)
बड़ा न्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
(न्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी)

भक्तों की...
यहाँ भक्तों की...
तेरे भक्तों लगी है कतार, भवानी
(भक्तों लगी है कतार, भवानी)
बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
(प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी)

ऊँचे पर्वत, भवन निराला
(ऊँचे पर्वत, भवन निराला)
ओ, ऊँचे पर्वत, भवन निराला
(ऊँचे पर्वत, भवन निराला)

आके शीश नवावे संसार, भवानी
(शीश नवावे संसार, भवानी)
प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
(प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी)

जगमग-जगमग जोत जगे है
(जगमग-जगमग जोत जगे है)
हो, जगमग-जगमग जोत जगे है
(जगमग-जगमग जोत जगे है)

तेरे चरणों में गंगा की धार, भवानी
(चरणों में गंगा की धार, भवानी)
तेरे भक्तों की लगी है कतार, भवानी
(भक्तों की लगी है कतार, भवानी)

लाल चुनरिया, लाल-लाल चूड़ा
(लाल चुनरिया, लाल-लाल चूड़ा)
ए, लाल चुनरिया, लाल-लाल चूड़ा
(लाल चुनरिया, लाल-लाल चूड़ा)

गले लाल फूलों के सोहे हार, भवानी
(लाल फूलों के सोहे हार, भवानी)
बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
(प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी)

ओ, सावन महीना मैया झूला झूले
(सावन महीना मैया झूला झूले)
सावन महीना मैया झूला झूले
(सावन महीना मैया झूला झूले)

देखो रूप कंजकों का धार, भवानी
(रूप कंजकों का धार, भवानी)
प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
(प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी)

हो, पल में भरती झोली खाली
(पल में भरती झोली खाली)
पल में भरती झोली खाली
(पल में भरती झोली खाली)

तेरे खुले दया के भंडार, भवानी
(खुले दया के भंडार, भवानी)
तेरे भक्तों की लगी है कतार, भवानी
(भक्तों की लगी है कतार, भवानी)

Lakkha को है तेरा सहारा, माँ
(हम सबको है तेरा सहारा)
Lakkha को है तेरा सहारा
(हम सबको है तेरा सहारा)

कर दे अपने सरल का बेड़ा पार, भवानी
(कर दे सरल का बेड़ा पार, भवानी)
बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
(प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी)

भक्तों की...
तेरे भक्तों की...
यहाँ भक्तों की लगी है कतार, भवानी
(भक्तों की लगी है कतार, भवानी)
तेरे भक्तों की लगी है कतार, भवानी
(भक्तों की लगी है कतार, भवानी)

बोलो, प्यारा सजा है तेरे द्वार, भवानी
(प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी)
प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी
(प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी)

(प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी)
(प्यारा सजा है तेरा द्वार, भवानी)



Credits
Writer(s): Saral Kavi, Surinder Kohli, Guru Ji Ram Lal Sharma, Santosh Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link