Andhiyari Zindagi

अंधियारी ज़िंदगी है ज्योत माँ जला दे
(टूट गया दिल है जो जोड़ना सीखा दे)
(अंधियारी ज़िंदगी है ज्योत माँ जला दे)
(टूट गया दिल है जो जोड़ना सीखा दे)

अंधियारी ज़िंदगी है ज्योत माँ जला दे
टूट गया दिल है जो जोड़ना सीखा दे
दुखों में भी सुख की किरणे दिखा दे
टूट गया दिल है जो जोड़ना सीखा दे

(हे ज्वाला माँ, ज्योत तू जला दे)
(हे ज्वाला माँ, ज्योत तू जला दे)
(हे ज्वाला माँ, ज्योत तू जला दे)
(हे ज्वाला माँ, ज्योत तू जला दे)

खुशी के आकाश से सितारा गया टूट माँ
हँसने के दिन थे नसीब गया रूठ माँ
बिजली से गिरी सारा आशियाँ जला दिया

बिजली सी गिरी सारा आशियाँ जला दिया
सारी ही उम्मीदों को माँ मिट्टी में मिला दिया
कैसे बिना पंखों के उड़े बतला दे

टूट गया दिल है जो जोड़ना सीखा दे
अंधियारी ज़िंदगी है ज्योत माँ जला दे
टूट गया दिल है जो जोड़ना सीखा दे

(हे ज्वाला माँ, ज्योत तू जला दे)
(हे ज्वाला माँ, ज्योत तू जला दे)
(हे ज्वाला माँ, ज्योत तू जला दे)
(हे ज्वाला माँ, ज्योत तू जला दे)

बचपन, जवानी में ना देखे अच्छे दिन माँ
अब तो सारे ही सहारे गए छिन माँ
आठों पहर अँखियों से आँसू हैं बहते

आठों पहर अँखियों से आँसू हैं बहते
यही अगर ज़िंदगी तो मौत किसे कहते
जख्म बड़े गहरे हैं मरहम लगा दे

टूट गया दिल है जो जोड़ना सीखा दे
अंधियारी ज़िंदगी है ज्योत माँ जला दे
टूट गया दिल है जो जोड़ना सीखा दे

(हे ज्वाला माँ, ज्योत तू जला दे)
(हे ज्वाला माँ, ज्योत तू जला दे)
(हे ज्वाला माँ, ज्योत तू जला दे)
(हे ज्वाला माँ, ज्योत तू जला दे)

तेरा ही पुजारी अगर ऐसे दुख सहेगा
तुझे फिर दाति माँ दयालु कौन कहेगा
सारी उम्र की मैया तेरी ही गुलामी है

सारी उम्र की मैया तेरी ही गुलामी है
मान या ना मान ये तो तेरी बदनामी है
निर्दोष लाडलों को ऐसी ना सजा दे

टूट गया दिल है जो जोड़ना सीखा दे
अंधियारी ज़िंदगी है ज्योत माँ जला दे
टूट गया दिल है जो जोड़ना सीखा दे
दुखों में भी सुख की किरणे दिखा दे
टूट गया दिल है जो जोड़ना सीखा दे

(हे ज्वाला माँ, ज्योत तू जला दे)
(हे ज्वाला माँ, ज्योत तू जला दे)
(हे ज्वाला माँ, ज्योत तू जला दे)
(हे ज्वाला माँ, ज्योत तू जला दे)

(अंधियारी ज़िंदगी है ज्योत माँ जला दे)
(टूट गया दिल है जो जोड़ना सीखा दे)
(अंधियारी ज़िंदगी है ज्योत माँ जला दे)
(टूट गया दिल है जो जोड़ना सीखा दे)

(अंधियारी ज़िंदगी है ज्योत माँ जला दे)
(टूट गया दिल है जो जोड़ना सीखा दे)
(अंधियारी ज़िंदगी है ज्योत माँ जला दे)
(टूट गया दिल है जो जोड़ना सीखा दे)



Credits
Writer(s): Traditional, Surinder Kohli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link