Pyaar Ka Saaya (With Jhankar Beats)

हर घड़ी मेरे प्यार का साया, हो-हो-हो
हर घड़ी मेरे प्यार का साया
चलेगा तेरे साथ, सजना, मेरे सजना
चलेगा तेरे साथ, सजना

मैं नहीं, मेरे प्यार का साया
मैं नहीं, मेरे प्यार का साया
है अब तो तेरे साथ, सजना, मेरे सजना
है अब तो तेरे साथ, सजना

प्यार का साया
प्यार का साया

ज़ख़्मी दिलों के इन ज़ख़्मों का सिलना किस दिन होगा?
हाँ, मुरझाए सूखे फूलों का खिलना किस दिन होगा?
ना जाने प्यासी रूहों का मिलना किस दिन होगा

हर घड़ी मेरे प्यार का साया, हो-हो-हो
हर घड़ी मेरे प्यार का साया
चलेगा तेरे साथ, सजना, मेरे सजना
चलेगा तेरे साथ, सजना

प्यार का साया
प्यार का साया

तेरी आँखों से अश्क़ों की नदिया बहती है, हाए
अश्क़ों की ये बूँद निगोड़ी मुझ से कहती है
"मिलके भी मिलने की तमन्ना बाक़ी रहती है"

हर घड़ी मेरे प्यार का साया, हो-हो-हो
हर घड़ी मेरे प्यार का साया
चलेगा तेरे साथ, सजना, मेरे सजना
चलेगा तेरे साथ, सजना

मैं नहीं, मेरे प्यार का साया
मैं नहीं, मेरे प्यार का साया
है अब तो तेरे साथ, सजना, मेरे सजना
है अब तो तेरे साथ, सजना

प्यार का साया
प्यार का साया
प्यार का साया
प्यार का साया



Credits
Writer(s): Sameer, Nadeem Saifi, Shravan Rathod
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link