Ye Hai Sanamkhana (With Jhankar Beats)

हर किसी का यहाँ पे है आना-जाना
हर किसी का यहाँ पे है आना-जाना
ये है सनमख़ाना, ये है सनमख़ाना
ये है सनमख़ाना, ये है सनमख़ाना
(ये है सनमख़ाना, ये है सनमख़ाना)
(ये है सनमख़ाना, ये है सनमख़ाना)

कोई यहाँ आशिक़ है, कोई दीवाना
कोई यहाँ आशिक़ है, कोई दीवाना
ये है सनमख़ाना, ये है सनमख़ाना
(ये है सनमख़ाना, ये है सनमख़ाना)

हुस्न के सर का ताज हम हैं
हुस्न के सर का ताज हम हैं
सारे ग़म का इलाज हम हैं
हाँ, सारे ग़म का इलाज हम हैं

तुमको हम प्यार किया, होश में बिठाएँगे
चैन देके, सनम, बेचैनियाँ मिटाएँगे
अपनी आँखों से मोहब्बत का जाम भरते हैं
(अपनी आँखों से मोहब्बत का जाम भरते हैं)
दिल जो ज़ख़्मी हो तो मरहम का काम करते हैं

सीखे लोग आके यहाँ मुस्कुराना
सीखे लोग आके यहाँ मुस्कुराना
ये है सनमख़ाना, ये है सनमख़ाना
(ये है सनमख़ाना, ये है सनमख़ाना)

कोई यहाँ आशिक़ है, कोई दीवाना
(ये है सनमख़ाना, ये है सनमख़ाना)
(ये है सनमख़ाना, ये है सनमख़ाना)

हमको आता है प्यार करना
हमको आता है प्यार करना
यार पे जाँ निसार करना
हाँ, यार पे जाँ निसार करना

कौन है बेगुनाह, हाँ, कौन यहाँ क़ातिल है
ऐसी महफ़िल में बताना बड़ा ही मुश्क़िल है
जाने-अनजाने से मेहमान यहाँ आते हैं
(जाने-अनजाने से मेहमान यहाँ आते हैं)
सारे अच्छे-बुरे इंसान यहाँ आते हैं

सब के साथ है हमारा दोस्ताना
सब के साथ है हमारा दोस्ताना
ये है सनमख़ाना, ये है सनमख़ाना
(ये है सनमख़ाना, ये है सनमख़ाना)

हर किसी का यहाँ पे है आना-जाना
(ये है सनमख़ाना, ये है सनमख़ाना)
(ये है सनमख़ाना, ये है सनमख़ाना)

कोई यहाँ आशिक़ है, कोई दीवाना
ये है सनमख़ाना, ये है सनमख़ाना
(ये है सनमख़ाना, ये है सनमख़ाना)
ये है सनमख़ाना, ये है सनमख़ाना
(ये है सनमख़ाना, ये है सनमख़ाना)



Credits
Writer(s): Sameer, Nadeem Saifi, Shravan Rathod
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link