Raat Kal Tumhari Mujhe (With Jhankar Beats)

जीने की तमन्ना हो, तुम मेरी ज़रूरत हो
जीने की तमन्ना हो, तुम मेरी ज़रूरत हो
मेरे ख़याल से तुम बड़ी ख़ुबसूरत हो
मेरे ख़याल से तुम बड़ी ख़ुबसूरत हो

जीने की तमन्ना हो, तुम मेरी ज़रूरत हो
जीने की तमन्ना हो, तुम मेरी ज़रूरत हो
मेरे ख़याल से तुम बड़े ख़ुबसूरत हो
मेरे ख़याल से तुम बड़े ख़ुबसूरत हो

भूल गई सारा जहाँ, अपना तुझे बनाया है
भूल गई सारा जहाँ, अपना तुझे बनाया है
जान-ए-वफ़ा निगाहों में ख़ाब तेरा सजाया है

बता रही हैं धड़कने कि तुम मेरी चाहत हो
मेरे ख़याल से तुम बड़े ख़ुबसूरत हो
मेरे ख़याल से तुम बड़े ख़ुबसूरत हो

चाहूँगा मैं शाम-ओ-सहर, दिल में तुम्हें बसाऊँगा
चाहूँगा मैं शाम-ओ-सहर, दिल में तुम्हें बसाऊँगा
भुलोगी ना सारी उमर, इतनी तुम्हें वफ़ा दूँगा

मेरा चैन हो, मेरी प्यास हो, तुम मेरी मोहब्बत हो
मेरे ख़याल से तुम बड़ी ख़ुबसूरत हो
मेरे ख़याल से तुम बड़ी ख़ुबसूरत हो

क़समें नहीं तोड़ेंगे, वाद-ए-वफ़ा निभाएँगे
क़समें नहीं तोड़ेंगे, वाद-ए-वफ़ा निभाएँगे
हो के जुदा एक पल भी अब ना हम जी पाएँगे

हँस के लुटा दूँ जान मैं 'गर तेरी इजाज़त हो
मेरे ख़याल से तुम बड़े ख़ुबसूरत हो
मेरे ख़याल से तुम बड़े ख़ुबसूरत हो

जीने की तमन्ना हो, तुम मेरी ज़रूरत हो
जीने की तमन्ना हो, तुम मेरी ज़रूरत हो
हाँ, मेरे ख़याल से तुम बड़ी ख़ुबसूरत हो
हाँ, मेरे ख़याल से तुम बड़े ख़ुबसूरत हो

हो, मेरे ख़याल से तुम बड़ी ख़ुबसूरत हो
मेरे ख़याल से तुम बड़े ख़ुबसूरत हो



Credits
Writer(s): Dev Kohli, Kishore Sharma, Mahesh Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link