Aa Jao Aa Bhi Jao

आ जाओ, आ भी जाओ
आ जाओ, आ भी जाओ

तुमको क़सम है प्यार की
काटे से नहीं कटती हैं
काटे से नहीं कटती हैं
अब घड़ियाँ इंतज़ार की

आ जाओ, आ भी जाओ
आ जाओ, आ भी जाओ

तुमको क़सम है प्यार की
हाय, काटे से नहीं कटती हैं
काटे से नहीं कटती हैं
अब घड़ियाँ इंतज़ार की

आ जाओ, आ भी जाओ
हाँ-हाँ-हाँ, आ जाओ, आ भी जाओ

मदहोशियों का आलम जवाँ है
आँखों के आगे-पीछे छाया धुआँ है
हो, मदहोशियों का आलम जवाँ है
आँखों के आगे-पीछे छाया धुआँ है, छाया धुआँ है

आ जाओ, आ भी जाओ
आ जाओ, आ भी जाओ

तुमको क़सम है प्यार की
हाँ, काटे से नहीं कटती हैं
काटे से नहीं कटती हैं
अब घड़ियाँ इंतज़ार की

आ जाओ, आ भी जाओ
हाँ-हाँ-हाँ, आ जाओ, आ भी जाओ

नींदों में तुम हो, ख़्वाबों में तुम हो
देखूँ जहाँ मैं देखूँ, आँखों में तुम हो
हो, नींदों में तुम हो, ख़्वाबों में तुम हो
देखूँ जहाँ मैं देखूँ, आँखों में तुम हो, आँखों में तुम हो

आ जाओ, आ भी जाओ
आ जाओ, आ भी जाओ

तुमको क़सम है प्यार की
काटे से नहीं कटती हैं
काटे से नहीं कटती हैं
अब घड़ियाँ इंतज़ार की

आ जाओ, आ भी जाओ
हाँ-हाँ-हाँ, आ जाओ, आ भी जाओ

तुमको क़सम है प्यार की
हाय, काटे से नहीं कटती हैं
काटे से नहीं कटती हैं
अब घड़ियाँ इंतज़ार की

आ जाओ, आ भी जाओ
ओ-ओ, आ जाओ, आ भी जाओ

आ जाओ, आ भी जाओ
हाँ-हाँ-हाँ, आ जाओ, आ भी जाओ



Credits
Writer(s): Kamal, Nikhilvinay
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link